अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा इन योगासनों का रोजाना अभ्यास (Yoga Asanas for Asthma Patients)

Published by Anushka Chauhan on

yoga

अस्थमा के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद रहेगा इन योगासनों का रोजाना अभ्यास (Yoga Asanas for Asthma Patients)

अस्थमा की बीमारी अगर बढ़ जाए, तो इससे जान जाने का भी खतरा हो सकता है। अगर आप या आपके घर में कोई अस्थमा का मरीज है, तो खानपान और लाइफस्टाइल में कुछ एतिहात बरतने बहुत जरूरी हैं। अस्थमा की बीमारी किसी को भी हो सकती है, लेकिन बीमारी के लक्षणों का पता चलते ही अगर योग शुरू कर दिया जाए, तो काफी हद तक इसे कंट्रोल में रखा जा सकता है। तो जानिए अस्थमा के लिए कौन-कौन से योग हैं कारगर।

भुजंगासन

yoga

भुजंगासन योग अस्थमा को कंट्रोल में रखने के लिए बहुत ही अच्छा आसन है। इससे सांस लेने की क्षमता में सुधार होता है।

सेतुबंधासन

yoga

अस्थमा के मरीजों के लिए सेतुबंधासन बहुत फायदेमंद आसन है। इसके नियमित अभ्यास से फेफड़े और सीने खुलते हैं, जिससे सांस लेने और छोड़ने में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।

शलभासन योग

yoga

अस्थमा मरीजों के लिए शलभासन का अभ्यास भी काफी राहत देता है। इससे भी सांस लेने में आ रही दिक्कतें दूर होती हैं।

धनुरासन

yoga

अस्थमा रोगियों के लिए धनुरासन करना भी काफी फायदेमंद हो सकता है। यह योगासन आपके फेफड़ों को मजबूत बनाता है। शुरुआत में इसका अभ्यास मुश्किल हो सकता है तो धीरे-धीरे इसकी स्पीड बढ़ाएं।

पवनमुक्तासन

yoga

पवनमुक्तासन के रोजाना अभ्यास से शरीर की दूषित हवा बाहर निकलती है। अस्थमा के साथ ही यह आसन पेट संबंधी परेशानियों से भी राहत दिलाता है।

शवासन

yoga

शवासन का रोजाना अभ्यास अस्थमा को कंट्रोल में रहने में कारगर होता है। इसके अलावा यह आसन तनाव दूर करने, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, दिल की बीमारी में भी फायदेमंद माना जाता है। शवासन करने से याददाश्त भी बढ़ती है।

इसे भी पढ़ें : मुंह के छाले कारण और उसके घरेलू उपचार (Reasons for Mouth Ulcers and Treatment)

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.