Cold Water: ठंडा पानी इन बीमारियों को देता है दावत

Published by Anushka Chauhan on

cold water

Cold Water: ठंडा पानी इन बीमारियों को देता है दावत

पीपली-Chhoti Pepper-पीपर- Small Peepar-पिप्पली- Tippali-Peepali- Pipali

आयुर्वेद में ठंडा पानी (Cold Water)

आयुर्वेद में ठंडी चीजों को ज्यादा अच्छा नहीं माना गया है। खासतौर से सर्दियों में ठंडा पानी पीने के लिए मना किया गया है। ठंडा पानी पीने से जठराग्नि धीमी हो जाती है। जिससे हाजमा पर असर पड़ता है। कई बार पेट में गैस, कॉन्स्टिपेशन और एसिडिटी की समस्या हो जाती है। वात और कफ दोष में ठंडा पानी मना है। सर्दियों में इससे खांसी, जुकाम, गले में दर्द और छाती में कफ की समस्या हो सकती है।

cold water

ज्यादा ठंडा पानी (Cold Water) पीने से हो सकती हैं ये बीमारियां

  1. मोटापा बढ़ता है-अगर आप ज्यादा ठंडा पानी पीते हैं तो इससे शरीर में इकट्ठा फैट को पिघलने में समय लगता है। जिससे मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है। अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो ठंडा पानी पीने से बचें। गर्म पानी से शरीर में जमा चर्बी कम होती है।
  2. हार्टबीट बदलने का खतरा-सर्दियों में चिल्ड वॉटर पीने से हार्टबीट बदलने का खतरा रहता है। इससे वेगस नर्वस को नुकसान होता है और नर्वस सिस्टम भी प्रभावित होता है। ठंडा पानी वेगस नर्व पर सीधा असर डालता है। जिससे हार्टबीट में बदलाव आने का खतरा बढ़ जाता है। इससे हार्ट से जुड़ी बीमारिया हो सकती हैं। कई बार हार्ट अटैक का भी खतरा बढ़ जाता है।
  3. इलेक्ट्रोलाइट्स बिगड़ जाता है-चिल्ड पानी पीने से शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स का बैलेंस भी बिगड़ सकता है। इस स्थिति में शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या और कुपोषण की बीमारी हो सकती है।
  4. आलस और थकान-जो लोग ठंडा पानी पीते हैं उनका मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है। ऐसे लोगों को बहुत थकान, आलस और कमजोरी महसूस होती है। कई बार एनर्जी एकदम डाउन लगती है। सुस्ती छाई रहती है।
  5. पेट के संक्रमण-डाइजेस्टिव सिस्टम स्लो होने के कारण पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।  ठंडा पानी पीने से पेट टाइट हो जाता है। कई बार पेट में दर्द और गुड़गुड़ाहट की आवाज आना और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। ये पेट की गम्भीर बीमारियों का कारण बन सकता है।

Samsung Galaxy M14 5G (Smoky Teal,6GB,128GB)|50MP Triple Cam|Segment’s Only 6000 mAh 5G SP|5nm Processor|2 Gen. OS Upgrade & 4 Year Security Update|12GB RAM with RAM Plus|Android 13|Without Charger

cold water

हल्दी (Turmeric) के 5 खतरनाक नुकसान कब होते हैं ?

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.