90% लोग इस विटामिन (Vitamin) की कमी से जूझ रहे हैं?

Published by Anushka Chauhan on

vitamin-d-

90% लोग इस विटामिन (Vitamin) की कमी से जूझ रहे हैं

पीपली-Chhoti Pepper-पीपर- Small Peepar-पिप्पली- Tippali-Peepali- Pipali

Vitamin D Deficiency: आजकल शहरों और बंद घरों में रहने वाले ज्यादातर लोग बीमार रहने लगे हैं। खासतौर से ऐसे लोगों के शरीर में विटामिन (Vitamin) और मिनरल्स की कमी ज्यादा पाई जाने लगी है।  अगर किसी एक पोषक तत्व की कमी हो जाए तो इससे पूरा शरीर बुरी तरह प्रभावित होता है। आंकड़ों की मानें तो भारत में 70 से 90 प्रतिशत लोग विटामिन डी की कमी से परेशान है। डाइट में लापरवाही और धूप में कम निकलने से शरीर में विटामिन डी की कमी होने लगी है। जान लें विटामिन डी की कमी के लक्षण।

vitamin-d-

शरीर में विटामिन डी की कमी के लक्षण

  • हड्डियों और पीठ में दर्द-शरीर में विटामिन डी लो होने पर कैल्शियम अच्छी तरह नहीं पहुंच पाता है। जिससे हड्डियों, मांसपेशियों और दांतो में कैल्शियम कम हो जाता है। ऐसी स्थिति लंबे समय तक रहने से हड्डियों, जोड़ों और पीठ में दर्द की समस्या बनी रहती है। ये शरीर में विटमिन डी की कमी के लक्षण हैं।
  • थकान- अगर आपको बिना किसी बात के हर वक्त थकान और कमजोरी महसूस होती है तो ये शरीर में विटमिन डी की कमी के संकेत हैं। अच्छी डाइट और भरपूर नींद लेने के बाद भी शरीर में कमजोरी महसूस होना शरीर में विटामिन डी कम होने के लक्षण हैं। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

    • डिप्रेशन- कई बार बड़ी निराशा, तनाव या ऐंग्जाइटी जैसा फील होता है। ये किसी बात से है तो ठीक है अगर बिना बात के ही आपको ऐसा महसूस होता रहता है तो ये विटामिन डी की कमी का लक्षण हो सकते हैं। धूप नहीं निकलने और शरीर में विटामिन डी लो होने पर डिप्रेशन, मूड खराब होने जैसे लक्षण दिखते हैं।
    • जल्दी बीमार पड़ना- अगर आप बहुत जल्दी बीमार हो जाते हैं या सर्दी जुकाम की समस्या बनी रहती है तो ऐसा शरीर में विटामिन डी की कमी की वजह से भी हो सकता है। जब शरीर में विटामिन डी कम हो जाता है तो इसका सीधा असर आपकी इम्यूनिटी पर पड़ता है। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है और आप बीमार पड़ते हैं।

      • त्वचा और बालों पर असर- विटामिन डी लो होने पर स्किन में ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है। कुछ लोगों को मुहांसे और एजिंग की समस्या शुरू हो जाती है। स्किन पर खुजली होना भी विटामिन डी की कमी के संकेत हैं। वहीं बालों का तेजी से झड़ना भी शरीर में विटामिन डी कम होने के लक्षण हैं।

      क्या आप जानते हैं अंडे खाने के नुकसान (Do you know the side effect of eating eggs?)

      ZEROHARM Vegan Omega 3 Capsules for Men, Women, Kid (60 Capsule)- Algae Omega 3 Fatty Acid Capsule with DHA- Health Supplement For Heart, Brain, Eye, Skin, Muscles, Bone & Joint Support – Vegetarian


      0 Comments

      Leave a Reply

      Avatar placeholder

      Your email address will not be published. Required fields are marked *

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.