चेहरे पर इन 4 तरीकों से करें DESHI GHEE का उपयोग , दूर होंगे दाग-धब्बे और बढ़ेगा निखार

Published by Aahar Chetna on

Ghee For Face: DESHI GHEE सेहत के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। जानें चेहरे पर घी लगाने के कुछ आसान से तरीके

हमारे भारत  में देसी घी का इस्तेमाल खाने में किया जाता है। घी न केवल खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि सेहत को भी कई लाभ पहुंचाता है। लेकिन क्या आपको मालूम है त्वचा के लिए भी घी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन्स और हेल्दी फैट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं , जो त्वचा को नरिश करते हैं। चेहरे पर घी लगाने से पिंपल्स, डार्क स्पॉट्स और झुर्रियों की समस्या से छुटकारा आप पा सकते हैं। यह त्वचा के दाग-धब्बों को कम करने मे मदद करता है, और त्वचा को स्मूद बनाता है। नियमित रूप से चेहरे पर घी लगाएं से आपको निखरी और बेदाग त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं । अक्सर कई लोगों का यह सवाल होता है कि चेहरे पर घी कैसे लगाएं? तो चलिए, जानते हैं चेहरे पर घी लगाने के तरीके.

Deshi ghee or besan

besan or gheeअगर आपके चेहरे पर झाइयां या डार्क स्पॉट्स हैं, तो आप घी और बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 2 चम्मच देसी घी  डालकरअच्छे से मिला लें। आप चाहें तो इसमें एक चुटकी हल्दी भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी त्वचा का निखार बढ़ जाएगा।

Deshi ghee

deshi ghee

Kankrej Deshi Cow A2 Bilona Ghee 500ml

आप घी को सीधे तौर पर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। रात को सोने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। फिर अपने हाथ में थोड़ा सा देसी घी लें और अपने चेहरे पर लगाएं। 4-5 मिनट तक हल्के हाथों से धिरे धिरे अपने चेहरे का मसाज करें। इसे रात भर चेहरे पर लगाकर छोङ दें। फिर सुबह चेहरे को अच्छी तरह धो लें। इसके रेगुलर इस्तेमाल से त्वचा मुलायम और चमकदार बनेगी

Deshi ghee or kesar

केसर ghee अगर आपकी त्वचा बेजान और डल नजर आ रही है, तो आप घी और केसर का पैक बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच घी, 2 चम्मच केसर और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। फिर इसे अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें। करीब 10 से 15 मिनट के बाद पानी से अपने चेहरे को धो लें। इससे आपकी त्वचा पर नैचुरल ग्लो आएगा।। साथ ही, रंगत में भी काफी सुधार होगा।

Milk or Deshi Ghee

milk ,ghee

घी और दूध को मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच बेसन लें। इसमें 1 चम्मच घी और थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और करीब 10 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद पानी से चेहरे को साफ कर लें। आप हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें । इससे चेहरे पे दाग-धब्बे कम होगा और त्वचा में निखार भी आएगा।

निखरी और बेदाग त्वचा पाने के लिए आप इन 4 तरीकों से चेहरे से घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक बार आप पैच टेस्ट करवा लें।

इसे भी पढें:जामुन एक ऐसा वृक्ष जिसके अंग-अंग में औषधि है। Multi benefits of Jamun tree


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.