दातों का दर्द कैसे ठीक करें
आजकल दाँतों की समस्या तेजी से बढ़ रहा है खास करके के बच्चों में। दाँतों को नियमित रूप से साफ न करने से, पेट में क़ब्ज एवं वायु के रहने से, भोजन के पश्चात दाँतों में अन्न कण फँसे रहने से तथा अत्यधिक आइस्क्रीम खाने से दाँतों में दर्द रहता है। दाँत हिलने शुरू हो जाते हैं।
उसके घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं:-
- अदरक और तुलसी के पत्तों का रस दातों पर लगायें।
- हींग को पानी में घोलकर उस पानी से कुल्ला करें।
- रूई द्वारा लौंग का तेल दर्द वाली जगह लगायें।
- सरसों के तेल में 1 चुटकी नमक मिलाकर दाँतों की मालिश/मसाज करें तथा 20-25 मिनट बाद गर्म पानी से कुल्ला करें।
- सरसों के तेल में पिसी हुई हल्दी मिलाकर दाँतों पर मलें इससे दाँतों का दर्द तुरंत ठीक हो जाता।
- गुड़ का शरबत गर्म करके कुल्ला करने पर राहत मिलती है।
- सरसों के तेल में नमक मिलाकर मंजन करने से मसूड़े भी मजबूत होते हैं।
- दाढ़ में दर्द होने पर नमक लगे अदरक के टुकड़े चुसने से आराम मिलता है।
- मूली के नियमित प्रयोग से दाँत और मसूड़े दोनो मजबूत होते हैं।
- दाँतों की सबसे अच्छी दवा है लौंग या लौंग का तेल। लौंग को पानी में मिलाकर पत्थर पर घिसिए और दाँतों पर लगा लीजिये। एक गिलास पानी में चार लौंग डालकर उबाल लें और उससे कुल्ला करें।
- यदि आप चाहते हैं की दातों में कभी समस्या न हो तो प्रतिदिन चुना खायें और पेस्ट करना बंद कर दें। इसके जगह पर मंजन और दातुन का प्रयोग करें।
0 Comments