पेट के रोग-भाग3

Published by Aahar Chetna on

   अपच

  • सेका व पिसा हुआ जीरा, सिकी हुई डीग, कालीमिर्च व संधा नमक दही के पानी डालकर नित्य पीने से अपच ठीक होता है। भोजन शीघ्र पचता है।

सामान्य पेट दर्द

  • गर्म पानी में अरंडी का तेल दो तोला पीने से आंतों का मल साफ होगा और दर्द में राहत  मिलेगी।
  • छोटी हरड़, अजवायन एवं अदरक (111) को नींबू के रस में भिगों कर रखें, सूख जाने पर खाने से पेट के रोग ठीक होंगे। गरम पानी के साथ सुबह शाम तीन ग्राम त्रिफला चूर्ण नमक मिलाकर लेने से पेट साफ हो जाता है ।
  • गरम पानी के साथ सुबह शाम 3 ग्राम त्रिफला चूर्ण नमक मिलाकर लेने से पेट साफ हो जाता है।
  • अदरक एवं नींबू का रस पाँच-पाँच ग्राम तीन काली मिर्च का पाउडर दिन में दो-तीन बार लेने से पेट दर्द ठीक होगा।

     कौड़ी का दर्द

  • असली हींग चुटकी भर बीज रहित मुनक्का में भरकर एक घूंट पानी के साथ खिला है।फिर भी जरुरत हो तो दूसरी खुराक दे दें।

नोट-कौड़ी यानी यह स्थान जहां छाती में दोनों ओर की पसलियों परस्पर मिलती हैं। कौड़ी का दर्द साधारणतया बादी की चीजों के अत्यधिक सेवन से हुआ करता है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.