न्यूमोनिया होने के कारण और इसका घरेलु उपचार
जब फेफड़ों में लगातार दर्द रहने लगे तो न्यूमोनिया कहलाता है। यह मुख्य रूप से ठंड लग जाने के कारण तथा फेफड़ों में सूजन आ जाने से हो जाता है। सर्दी, गर्मी में परिवर्तन एकाएक पसीना आना, जीवाणुओं द्वारा संक्रामण आदि के कारण हो जाता है। रोगी को बेहोशी आने लगती है। श्वास लेने में कष्ट होता है और खांसी की भी शिकायत रहती है।
घरेलू उपचार:-
- हल्दी की गाँठ को बालू/रेत में भूनकर उसका चूर्ण बना लें तथा दिन में दो-बार गरम पानी के साथ सेवन करें।
- यदि बच्चों को न्यूमोनिया हो जाये तो सरसों के तेल में तारपीन का तेल मिलाकर पसलियों की मालिश करें।
- अदरक और तुलसी का रस बराबर मात्रा में निकालकर शहद के साथ चाटने से काफी आराम मिलता है।
- बच्चों के लिए 1 चुटकी हींग पानी में घोलकर पिलाने से जमा हुआ कफ बाहर निकलता है।
- 4-5 काली मिर्च, 2 लौंग, 1 रत्ती हींग और 4-5 तुलसी के पत्ते का रस इन सबको शहद के साथ मिलाकर दिन में दो बार प्रयोग करें।
- बच्चों को न्यूमोनिया हो तो पान के पत्ते में सरसों तेल लगाकर तवे पर सहन करने भर गर्म कर बच्चे के छाती में चिपका दें। यह प्रयोग बहुत ही कारगर है।
0 Comments