Pizza के बिना होती नहीं आपकी पार्टी? तो इन नुकसान से नहीं बच पाएंगे आप

Published by Anushka Chauhan on

pizza

Pizza के बिना होती नहीं आपकी पार्टी? तो इन नुकसान से नहीं बच पाएंगे आप

Pizza Side Effects: पिज्जा वैसे तो एक इटैलियन फूड है लेकिन ये भारत के घर-घर में पहुंच चुका है. इंडियंस फूडीज में इसको लेकर दीवनगी देखते ही बनती है. पिज्जा को पकाने के कई तरीके हो सकते हैं, लेकिन पॉपुलैरिटी के मामले में एसको लेकर सभी की एक ही राय सुनने को मिलती है. हालांकि पिज्जा खाना सेहत के लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है. आइए जानते हैं कि जो लोग इस फूड को हद से ज्यादा खाते हैं, उनको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.

pizza

Pizza

Pizza ज्यादा क्यों नहीं खाना चाहिए

1. हाई कैलोरी
Pizza में काफी ज्यादा मोजेरेला चीज मिलाया जाता है जिसमें कैलोरी अधिक होती है. इससे सेहत कोई तरह के नुकसान हो सकते हैं. इसलिए लिमिट में ही खाना सेफ है.

2. डायबिटीज का खतरा
Pizza में अधिक कैर्बोहाइड्रेट्स होते हैं, जिससे शुगर लेवल बढ़ सकता है डायबिटीज का खतरा पैदा हो जाएगा. मधुमेह के रोगियों को तो पिज्जा बिलकुल भी नहीं खाना चाहिए.

3. वजन बढ़ेगा
जो लोग अपना वजन कम करना चाहते हैं उन्हें Pizza से पूरी तरह दूरी बना लेनी चाहिए क्योंकि ये एक हाई कैलोरी डाइट है इससे पेट और कमर में चर्बी जमने लगती है

Tesu flower-Palash phool-टेसू फुल-पलाश-Butea monosperma

pizza

Pizza

4. हाई ब्लड प्रेशर
पिज्जा में नमक की मात्रा काफी अधिक होती है जो सोडियम का रिच सोर्स है. इस न्यूट्रिएंट की वजह से ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है

5. हार्ट अटैक
चूंकि अधिक पिज्जा खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जिसके कारण दिल की बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है. अगर हार्ट अटैक से बचना है तो इसे न खाएं

6. पोषण की कमी
पिज्जा में मैदा का इस्तेमाल किया जाता है जिससे शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो सकती हैं.

7. इनडाइजेशन
हद से ज्यादा पिज्जा खाना पेट के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि इसके डाइजेशन में दिक्कतें आती हैं, और आपको कब्ज, गैस और अपच की शिकायत हो सकती हैं.

और पढ़ें : एड़ी के दर्द के लिए घरेलू उपचार : Home remedies for Heel Pain


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.