Phyllodes Tumor क्या है?
Phyllodes tumor (फीलोड्स ट्यूमर) एक स्तन ट्यूमर है जो की बहुत ही कम लोगों मे पाया जाता है । ये ट्यूमर स्तन के connective tissue ( संयोजी ऊतक ) मे बढ़ता है, जिसे स्ट्रोमा कहते हैं । इसमे tissue ( ऊतक) और ligaments शामिल होते हैं जो स्तन मे duct , blood vessels और lymph vessels को घेरते हैं । लगभग 90 प्रतिशत phyllodes tumor (फीलोड्स ट्यूमर) कैंसर नहीं होता है इसलिए वे स्तन के बाहर नहीं फैलते हैं। ये ट्यूमर किसी भी उम्र मे हो सकते हैं , लेकिन ये उन महिलाओं मे सबसे आम है जिनकी उम्र 40 से 50 के बीच होती है । फीलोड्स ट्यूमर दुर्लभ एवं आनुवांशिक ( genetic ) होते हैं ।
Phyllodes tumor के कारण अज्ञात हैं, लेकिन इसके बढ़ने के कई कारक शामिल हो सकते हैं।
जैसे :- चोट, स्तनपान, गर्भावस्था, स्तन मे एस्ट्रोजेन की वृद्धि एवं एक महिला हार्मोन ।
Phyllodes tumor के संकेत निम्नलिखित हो सकते हैं :-
- अक्सर त्वचा के नीचे गांठ होता है जो स्पर्श से चिकनी महसूस होती है।
- स्तन के ऊपर की त्वचा लाल हो सकती है और गर्म महसूस हो सकता है ।
- ये ट्यूमर जल्दी बढ़ सकते हैं एवं दर्द का कारण बन सकते हैं।
Phyllodes tumor का निदान कैसे करे :-
Phyllodes tumor का निदान करना मुश्किल हो सकता है क्यूंकि ये अन्य स्तन गांठ की तरह ही होते है । यदि स्तन मे किसी प्रकार की कोई गांठ महसूस हो तो सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करे, ये गांठ बढ़ सकते हैं और phyllodes tumor के बढ़ने का कारण बन सकते हैं ।
Phyllodes tumor की पहचान के लिये डॉक्टर द्वारा किये जाने वाले test :-
- एक mammogram जो स्तनों के तस्वीर लेने के लिये x-ray का उपयोग करता है।
- An Ultrasound
- An MRI scan
- A biopsy
Phyllodes tumor की परीक्षण के लिये इनमे से किसी एक या एक से अधिक test किये जाते है।
Phyllodes tumor के इलाज :-
Phyllodes tumor सौम्य (benign) होते है , ये बढ़ सकते हैं और अन्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं । डाक्टरों द्वारा surgery (सर्जरी ) का उपयोग कर इस tumor को हटाया जाता हैं ।
Tumor के इलाज के लिये सर्जन द्वारा किये जाने वाले अलग-अलग सर्जरी :-
- Lumpectomy
- Partial mastectomy
- Total mastectomy
यदि phyllodes tumor कैंसर होते हैं तो डॉक्टर इन उपचार की सिफ़ारिश कर सकते है:-
- कैंसर cells(कोशिकाओं) को मारने के लिये high-energy waves radiation का उपयोग।
- Chemotherapy के द्वारा रसायन का उपयोग।
Outlook :-
Phyllodes के tumor आमतौर पर कैंसर नहीं होते हैं लेकिन वे कभी-कभी उपचार के बाद वापस आ सकते हैं । कैंसर के tumor जल्द ही वापस आ सकते हैं ।
परहेज:- बीमारी कोई भी हो परहेज जरूरी है।
क्या ना खायें :-
- रिफाइंड नमक (सफ़ेद समुद्री नमक)
- रिफाइंड तेल
- रिफाइंड चीनी
- मैदा
- डिब्बा बंद खाने की वस्तुएं
- चाइनीज फ़ास्ट फूड (क्योंकि सभी चाइनीज फ़ास्ट फूड मे अजीनोमोटो का प्रयोग किया जाता है)
क्या खायें:-
- सेंधा नमक (यह समुद्री नमक का विकल्प है)
- सरसों तेल
- गुड़, खाण्डसारी
- जौ, गेहूँ का आटा
- अंकूरित मूँग और चना
- मौसमी सब्जियाँ और फल (बेमौसम के फल और सब्जी से परहेज करें)
- जैविक खाद्य पदार्थ (अगर उपलब्ध हो तो)
0 Comments