महिलाओं में मासिक (menstruation) से जुड़े सवाल-जवाब
महिलाओं में मासिक (menstruation) से जुड़े सवाल-जवाब
महिलायें मासिक (menstruation) से जुड़ी बातें करने में कतराती हैं, यहाँ तक की शादी-सुदा महिलायें भी अपने साथी/पति से खुलकर इसपर बातें नहीं करतीं।
मासिक की सही स्थिति और उससे जुड़ी समस्या महिलाओं के लिए चिंताजनक विषय होता है। आज इस लेख में हमलोग जानेंगे मासिक की सही स्थिति क्या होती है।
आज के दौर में ज़्यादातर महिलाओं का खान-पान खराब है साथ ही कई तरह के दवाओं का प्रयोग मासिक की समस्या को बढ़ा देता है।
प्रश्न: मासिक की सही स्थिति क्या है?
जवाब:
- 28 दिन का मासिक चक्र होना चाहिए
- मासिक के आने पर दर्द नहीं होना चाहिए
- मासिक के दौरान निकलने वाला खून बिल्कुल साफ होना चाहिए यानि लाल रंग जैसा की हमारे किसी अंग के कट जाने पर खून निकलता है।
- मासिक चक्र 3 से 5 दिनों तक चलता है। यह सभी महिलाओं में अलग हो सकता है पर 5 दिन से अधिकतम नहीं।
- मासिक शुरू में कम, बीच में ज्यादा और अंत में कम होते हुये बिना दर्द का बंद होना चाहिए
यदि ऊपर दिये सभी स्थिति आपके साथ होता है तो आपकी मासिक सही है और आप स्वस्थ रहेंगी।
पर इससे अलग है तो आपको किसी न किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होते रहेगी।
यदि आपके किसी तरह के मासिक से जुड़े सवाल हैं तो कमेंट करें। आपको उससे संबन्धित जानकारी दी जाएगी।
0 Comments