जानिए दांतों के रोगों के बारे में

Published by Aahar Chetna on

दातों के रोग में अपनायें ये तरीके (Use these methods in diseases of teeth)

1. बरगद का दूध दांत में डालना दंत पीड़ा में लाभकारी है।
2 . हल्दी नमक और सरसों का तेल मिलाकर नित्य मंजन करने से दांत मजबूत होते हैं।
3. असली हींग को चम्मच भर पानी में गर्म करके रूई भिगोकर दांत के नीचे रखने से प्रत्येक प्रकार का दांत दर्द ठीक हो जाता है ,दर्द वाले दांत के नीचे हींग दवा लेने से भी लाभ होता है।

teeth problems

4. अमरूद के पत्तों को अच्छी तरह से मुंह में चबाकर उसका रस मुंह में फैला कर थोड़ी देर में थूक देने से अथवा अमरूद के पेड़ की छाल को पानी में उबालकर उसके कुल्ले करने से दांत के दर्द ,मसूड़े में से खून आना, दांतों में दुर्गंध आदि में लाभ होता है।

दाढ़ का दर्द (Molar pain)

teeth problems


1. लौंग का तेल या बड़ के दूध में भिगोया हुआ फोआ अथवा घी में तली हुई हींग का टुकड़ा दाढ़ के नीचे रखने से दर्द में आराम मिलेगा।
2 . अरंडी को छीलकर दाढ़ में दबाकर रखें।
3. स्वमूत्र के कुल्ले दिन में 3-4 बार करें।
4. हींग सेककर रुई के फोए से दाढ़ में रखकर दबा ले आराम मिलेगा।
5. सत अजवायन पानी में घोलकर कांच की सीसी में रख ले एवं कुल्ले करें।

मसूड़े की सूजन (Swelling of Gums)

teeth problems

1. जामुन के वृक्ष की छाल के काढ़े से कुल्ले करने से मसूड़ों की सूजन मिटती है और हिलते दांत मजबूत होते हैं।

दांत खट्टा हो जाने पर

1. तिल के तेल में पिसा हुआ नमक मिलाकर अंगुली से दांतों को रोज रगड़ने से खट्टा जाने की पीड़ा दूर होगी ।
रक्त स्राव बंद करने हेतु
1 . हल्दी का चूर्ण सरसों के तेल के साथ मालिश करने से दांतों का रक्त स्राव बंद होगा।

पायरिया (Pyorrhea)

1. नीम के पत्तों की राख में कोयले का चूरा तथा कपूर मिलाकर रोज रात को लगाकर सोने से पायरिया में लाभ होगा।
2. एरंड का तेल और कपूर मिलाकर नित्य 2 बार सुबह -शाम मसूड़ों पर मलने से पायरिया नष्ट हो जाता है।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.