डायबिटीज़ वाले रोगी पनीर फूल का सही प्रयोग करना सीखें | How to Use Paneer Phool in Diabetes
How to Use Paneer Phool in Diabetes
पनीर फूल अपने anti – diabetic गुण के बारे में जाता है। कई जगहों पर पनीर फूल को पनीर डोडी भी कहा जाता है।
यह एक तरह का पौधा है, जिसके फूलों में औषधीय गुण होते हैं। पनीर फूल डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहद ही असरदार आयुर्वेदिक औषधि है।
इसे भी पढ़ें : मौन की शक्ति
पनीर के फूल का प्रयोग ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के लिए भी किया जाता है। ज्यादातर लोग पनीर फूल के उपयोग के सही तरीके को नहीं जानते यही कारण है कि उनको इसका लाभ नहीं मिलता।
जिस तरह से एलोपैथ की डायबिटीज की गोली खाने के बाद खायी जाती है ताकि ब्लड शुगर कंट्रोल रहे उसी तरह पनीर फूल का भी प्रयोग किया जाता है।
पनीर फूल प्रयोग विधि:
5 से 7 पनीर फूल को 500ml साफ पानी में रात में फूलने के लिए डाल दिया जाता है और सुबह खाने के 1 /2 घंटे बाद उसको निचोड़कर उसके रस को छान कर पीया जाता है। पनीर फूल की संख्या समस्या के अनुसार कम ज्यादा भी किया जाता है और जो दूसरी सबसे अहम बात है कि यदि ब्लड शुगर ज्यादा बढ़ा हुआ है तब इसी प्रक्रिया को सुबह-शाम दोहराना चाहिए। यदि 30 दिन तक लगातार परहेज के साथ प्रयोग किया जाए तो इसके परिणाम अच्छे मिलते हैं।
कृपया ध्यान दें कि जड़ी-बूटियों का उपयोग चिकित्सा विशेषज्ञ के परामर्श और निर्धारित मात्रा में ही किया जाना चाहिए। यदि आपको किसी रोग से संबंधित समस्या है, तो आपको अपने चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए और उनसे सलाह लेनी चाहिए।
0 Comments