Itching: इन 11 कारणों से हो सकती है शरीर में खुजली, जानें लक्षण और बचाव
Itching: इन 11 कारणों से हो सकती है शरीर में खुजली, जानें लक्षण और बचाव
शरीर में खुजली (itching problems) होना एक आम समस्या है। कभी यह समस्या त्वचा के रूखे हो जाने पर होती है तो कभी यह परेशानी चर्म रोग के लक्षणों में आती है। ऐसे ही कुछ और भी गंभीर कारण है, जिसकी वजह से शरीर में खुजली की समस्या शुरू हो जाती है। खुजली से बचने के लिए आमतौर पर लोग मॉइस्चराइजर का प्रयोग करते हैं वहीं कुछ लोग ठंडे पानी से नहा कर भी अपनी इस समस्या को दूर करते हैं। आज का हमारा लेख खुजली पर है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि खुजली होने के क्या-क्या कारण (causes of itching) छिपे होते हैं। साथ ही हम लक्षण (symptoms of itching) और बचाव (Treatment of itching) भी जानेंगे। पढ़ते हैं आगे….
खुजली के कारण (causes of itching)
बता दें कि खुजली होने पर निम्न कारण हो सकते हैं जानते हैं इन कारणों के बारे में…
1 – बता दें जब त्वचा पर चकते बनने शुरू हो जाते हैं या त्वचा सोरायसिस जैसी समस्या का सामना करती है तब खुजली की समस्या पैदा होती है।
2 – वहीं पित्ती या चिकन पॉक्स के कारण भी त्वचा पर खुजली होनी शुरू हो जाती है।
3 – एनीमिया यानी खून की कमी होने के कारण शरीर में खुजली होनी शुरू हो जाती है।
4 – थायरॉइड की समस्या होने पर शरीर में खुजली हो जाती है।
5 – जो लोग लिवर रोग से परेशान रहते हैं उन लोगों में खुजली की समस्या देखी गई है।
6 – किडनी खराब होने पर खुजली की समस्या हो जाती है।
7 – जब त्वचा सूखी हो जाती है या त्वचा से नमी छिन जाती है तब भी खुजली जैसी समस्या नजर आती है।
8 – गर्भावस्था के दौरान पेट और जांघों पर खुजली की समस्या देखी गई है।
9 – सर्दियों में अक्सर लोग ऊनी कपड़े पहनते हैं, जिसके कारण खुजली जैसी समस्या पैदा हो सकती है।
10 – किसी एलर्जी जैसे साबुन या किसी आहार का सेवन करने के दौरान भी खुजली जैसी समस्या पैदा हो जाती है।
11 – कुछ दवाई जैसे नारकोटिक, एंटीबायोटिक आदि के कारण भी शरीर पर खुजली की समस्या पैदा हो जाती है।
खुजली के लक्षण (symptoms of itching)
जब शरीर पर खुजली पैदा होती है तो इससे अलग कुछ और भी लक्षण नजर आते है-
1 – खुजली के दौरान खुजाते वक्त खरोच आ जाना।
2 – खुजली के दौरान त्वचा पर चकत्ते नजर आना।
3 – त्वचा पर सूजन या जलन नजर आना।
4 – त्वचा पर फफोले पड़ जाना।
खुजली से बचाव (treatment of itching)
1 – जब त्वचा पर खुजली पड़ जाती है तो गर्म पानी से नहाना चाहिए।
2 – खुजली होने पर उन्हें सिंथेटिक कपड़े पहनने की बजाय सूती कपड़ों का उपयोग करना चाहिए।
3 – त्वचा अगर रूखी है तो गर्म और शुष्क हवाओं से बचना चाहिए।
4 – लोशन का प्रयोग करके त्वचा पर नमी बनाए रखनी चाहिए।
5 – अगर खुजली ज्यादा हो रही है तो प्रभावित जगह पर गिला कपड़ा या बर्फ का प्रयोग करके आप खुजली को शांत कर सकते हैं।
नोट – अगर खुजली की समस्या गंभीर है या खुजली काफी समय से बंद नहीं हो रही है तो डॉक्टर मौखिक तरीकों के अलावा कुछ परीक्षण के माध्यम से भी आपकी समस्या का पता लगाते हैं कि खुजली किस कारण हो रही है। ऐसे में रक्त परीक्षण, थायराइड का परीक्षण, त्वचा का परीक्षण या बायोप्सी के माध्यम से यह पता लगाते हैं कि खुजली के पीछे का असल कारण क्या है।
0 Comments