Chawanprash: पूर्ण प्राकृतिक आर्युवेदिक तरीके से घर पर चवनप्राश कैसे तैयार करें।
Chawanprash : पूर्ण प्राकृतिक आर्युवेदिक तरीके से घर पर चवनप्राश कैसे तैयार करें।
सर्दी में आपके ओर आपके परिवार के लिए बनाया गया है स्पेशल केशर ,भस्म, आयुर्वेदिक जड़ी – बूटियों युक्त देशी गाय की बिलोना घृत युक्त च्यवनप्राश (Chawanprash)।
सामग्री (Ingredients for Chawanprash):-
ताजे आंवले, बिल्व, अग्निमन्थ, श्योनाक, पाटला, गम्भारी, छोटी कटेरी, ,बड़ी कटेरी, गोखरू, वृहती, कंटकारी, पिप्पली, काकड़ा सिंगी, मुनक्का, गिलोय, अडूसा, जीवन्ती, नागर मोथा, कचूर, पुष्करमूल, इलायची, चंदन, मुदगपर्णी, माषपर्णी, भूमिआंवला, मुलहठी, कमल गट्टा,पुनर्नवा, काकोली, क्षीर काकोली, शालपर्णी, प्रस्नपर्णी असगंध, शतावरी, विदारीकन्द, वाराहीकंद ,गुड़,पिप्पली , दाल चीनी , वंशलोचन , तेजपत्र,छोटी इलायची , नागकेशर ,शहद आदि 58 तरह की औषधीय संयोग से घी में असली रसायन शक्तिवर्धक च्यवनप्राश (Chawanprash)।
ध्यान दें:
आज की स्थिति देखें, शहर छोड़िए,बड़े कस्बे छोड़िए आप छोटे गांव में जाइए, घर-घर में डायबिटीज के मरीज बढ़ रहें हैं
डॉक्टर इन लोगो का मीठा बंद कर देते हैं।
क्योंकि कुछ मीठा हो जाए के नाम पर रासायनिक चीनी का भरपुर उपयोग होता है।
इसका मुख्य कारण आजकल लोगों का रहन सहन और खानपान इस तरह का हो गया है कि लोग अधिक बीमार पड़ते हैं।
कुछ दिनों से एक चवनप्राश का ऐड टीवी पर आ रहा है चवनप्राश वाले कहते हैं कि इस च्यवनप्राश मैं हमने गुड मिलाया है। चुकी अब गुड़ भी चीनी से बनाई जाने लगी है। अब लोग चाहते हैं कि वह अपनी जीवनशैली में बदलाव ना करके ऐसो आराम से जीते रहे।
लेकिन स्वस्थ भी रहे, इसी सोच के साथ वह लोग मिलावटी चीजों जो नुकसान देने वाली चीज है को छोड़कर आयुर्वेदिक या ऑर्गेनिक उत्पादों का प्रयोग करना अधिक पसंद करते हैं।
सुगर वाले मरीज भी ले सकते हैं।
इस चवनप्राश (Chawanprash) को सर्दी में अवश्य प्रयोग करके आप मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी जुकाम से बच सकते है और ये आपकी इम्युनिटी पावर भी बढ़ाएगा !
🍃 बाज़ारू ब्रांडेड चीनीयुक्त च्यवनप्राश (Chawanprash) से सौ गुना बेहतर !🍃
आई केयर कैसे करें? जानें 5 टिप्स (Eye Care Tips)
0 Comments