जोड़ो के दर्द (Joint Pain) में अपनायें इन तरीकों को जल्द मिलेगी राहत
जोड़ो के दर्द (Joint Pain) में अपनायें इन तरीकों को जल्द मिलेगी राहत
- बड़ का दूध 4 से 6 बूंद 15 दिन तक बताशे में डालकर दें। मधुमेह के रोगी तुलसी पत्तों में ले।
- आम्बा हल्दी, सौंठ, लॉग, काली मिर्च, छाल. शतावर बराबर पीसकर आधा-आधा चम्मच दूध से दे मधुमेह वाले को फीके दूध से व मधुमेह नहींतो मिश्री में दे। 1 माह प्रयोग करें।
- मैथी दाना 200 ग्राम हल्दी 100 ग्राम, सौंठ 100 ग्राम नागर मोथा की जड़े 100 ग्राम पीसकर मिलाकर सवेरे-शाम एक-एक चम्मच पानी के साथ दें। 1 माह प्रयोग करें।
- मिट्टी के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करें। राई व लहसुन पीसकर जोड़ पर लगाने से दर्द ठीक हो जाता है ।
- तिल तेल 4 लीटर, देशी गाय का गौमूत्र 2 लीटर, देशी गाय का गोमय रस 4 लीटर तीनों को लोहे की कढ़ाही में उबालना जल समाप्त होने पर तेल को छानकर उसमें सत अजवायन 40 ग्राम, भीमसैनी कपूर 100 ग्राम, हालू (अलसिया ) 100 ग्राम, नीलगिरी का तेल 100 ग्राम, सभी को मिलाकर रखलें । दर्द वाली जगह तेल लगाकर पट्टी लपेट कर ऊपर से नमक की पोटली से सेक लें।
0 Comments