जोड़ो के दर्द (Joint Pain) में अपनायें इन तरीकों को जल्द मिलेगी राहत

Published by Aahar Chetna on

जोड़ो के दर्द (Joint Pain) में अपनायें इन तरीकों को जल्द मिलेगी राहत

  • बड़ का दूध 4 से 6 बूंद 15 दिन तक बताशे में डालकर दें। मधुमेह के रोगी तुलसी पत्तों में ले।
joint pain
  • आम्बा हल्दी, सौंठ, लॉग, काली मिर्च, छाल. शतावर बराबर पीसकर आधा-आधा चम्मच दूध से दे मधुमेह वाले को फीके दूध से व मधुमेह नहींतो मिश्री में दे। 1 माह प्रयोग करें।
joint pain
  • मैथी दाना 200 ग्राम हल्दी 100 ग्राम, सौंठ 100 ग्राम नागर मोथा की जड़े 100 ग्राम पीसकर मिलाकर सवेरे-शाम एक-एक चम्मच पानी के साथ दें। 1 माह प्रयोग करें।
joint pain
  • मिट्टी के तेल में कपूर मिलाकर मालिश करें। राई व लहसुन पीसकर जोड़ पर लगाने से दर्द ठीक हो जाता है ।
joint pain
  • तिल तेल 4 लीटर, देशी गाय का गौमूत्र 2 लीटर, देशी गाय का गोमय रस 4 लीटर तीनों को लोहे की कढ़ाही में उबालना जल समाप्त होने पर तेल को छानकर उसमें सत अजवायन 40 ग्राम, भीमसैनी कपूर 100 ग्राम, हालू (अलसिया ) 100 ग्राम, नीलगिरी का तेल 100 ग्राम, सभी को मिलाकर रखलें । दर्द वाली जगह तेल लगाकर पट्टी लपेट कर ऊपर से नमक की पोटली से सेक लें।
joint pain
https://onlinepansari.in/shop/products/herbal-extract/bhimseni-kapoor-kapur-camphor-cinnamomum-camphora/

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.