Yogurt Benefits: ग्रीक योगर्ट खाने के जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ

Published by Anushka Chauhan on

yogurt

Yogurt Benefits: ग्रीक योगर्ट खाने के जबरदस्त स्वास्थ्य लाभ

योगर्ट (Yogurt) दूध से बना एक डेयरी प्रोडक्ट है जिसे लाइव बैक्टीरिया कल्चर के जरिए फर्मेंट करके तैयार किया जाता है. इन बैक्टीरियाज में  लैक्टोबैसिलस बुल्गारिकस (Lactobacillus bulgaricus) और स्ट्रेप्टोकोकस थर्मोफिलस (Streptococcus thermophilus) जो लैक्टोज (Lactose) को लैक्टिक एसिड (Lactic Acid) में बदल देता है, जिससे योगर्ट का निर्माण होता है. आइए जानते हैं कि अगर आप नियमित तौर पर योगर्ट खाएंगे तो सेहत को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं।

yogurt

योगर्ट (Yogurt) खाने के फायदे:
  1. डाइजेशन होगा बेहतर

योगर्ट में प्रोबायोटिक्स (Probiotics) होते हैं, जो फायदेमंद बैक्टीरिया हैं. ये बेहतर डाइजेशन में मदद करते हैं, जिसके कारण कब्ज और दस्त जैसे गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम्स (Gastrointestinal Problems) को रोकते हैं. इसके अलावा लैक्टोज इंटॉलेरेंस (Lactose Intolerance) की समस्या भी कम हो जाती है।

  1. इम्यूनिटी होगी बूस्ट

योगर्ट में मौजूद प्रोबायोटिक्स नेचुरल एंटीबॉडी (natural antibodies) के उत्पादन को बढ़ाकर, संक्रमण और बीमारियों से लड़ने की शरीर की रोग प्रतिरोध क्षमता (Immunity) को बेहतर करने में मदद करते हैं. इसे खाने से वायरल डिजीज का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

Himalayan Organics Thyroid Supplement to Support and Maintain Healthy Cellular Metabolism | Natural Ingredients For both Men & Women (60 Capsules)

yogurt

                                                 Amazon

  1. ह्रदय को स्वस्थ रखने के लिए

जिन लोगों को दिल की बीमारियां है या वो हार्ट डिजीज से बचना चाहते हैं तो आज से ही योगर्ट खाना शुरू कर दें. इसमें प्रोबायोटिक्स (Probiotics), कैल्शियम (Calcium) पोटेशियम (Potassium) पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) को कम करने में मदद मिलती है जिससे दिल की सेहत अच्छी हो जाती है।

  1. वजन होगा कंट्रोल

अगर आपकी डाइट में योगर्ट है जो इससे आपका वजन कंट्रोल करने का ख्वाब जरूर पूरा होगा. दरअसल इसमें कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है और भरपूर प्रोटीन पाया जाता है. इससे आपको ज्यादा देर तक भूख नहीं लगती, जिसकी वजह से आप ज्यादा खाने से बच जाते हैं और फिर धीरे-धीरे वजन कम होने लगता है।

yogurt


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.