तेजी से फैल रहा है Eye Flu का इन्फेक्शन, जाने इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Published by Aahar Chetna on

Eye Flu Infection

बरसात के मौसम में आई फ्लू का इन्फेक्शन तेजी से फैल रहा है, ( Conjunctivitis ) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना, आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं।

क्या है आई फ्लू का लक्षण ( Eye Flu Symptoms)

Eye Flu Infection


आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं, इसमें इंफेक्शन होने वाली व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है। इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है, और सूजन हो जाती है।जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता।

कैसे फैलता है ये संक्रमण ( Eye Infection)


अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं, तो आपको यह वायरस हो सकता है, एरिया का वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओ के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है, इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान सीखने से भी संक्रमण फैल सकता है।

इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में इन 4 फूड्स को खाने से बचे,नहीं पड़ेंगे बीमार

Eye Flu से बचने के उपाय ( Prevention and Eye Care tips )

चिरायता नेपाली- Nepali Chirayta के फायदे   

* थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें।
* आंखों को बार-बार ना छुंए।
* अपने आसपास सफाई रखें।
* अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं।
* अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी हो तो काला चश्मा पहनकर जाए।
* टीवी मोबाइल से दूरी बनाए रखें।

आंखों में ज्यादा दर्द होने पर करे ये उपाय

थोड़ी देर पर ठंडे पानी से धोएं.
इसके अलावा गुलाब जल से आंख धोने से आंखों का इंफेक्शन कम हो जाता है और आंखों के गंदगी हट जाती है।

क्या ना करें

Eye Flu Infection
* अगर आपको आंखों का इन्फेक्शन हो जाए तो सबसे पहले डॉक्टर की सलाह ले।
* इसके बाद कहे अनुसार नियमित दवा ले।
* अपने उपयोग की चीज है, जैसे: तोलिया या रुमाल किसी के साथ शेयर ना करें।
* आंखों के इंफेक्शन होने पर चश्मे का प्रयोग करें, भूल कर भी लेंस ना लगाए।

Eyron Eyedrop 10ml (Combo Pack-6)

कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण कम करने के उपाय

* आंखों में जलन और खुजली होने पर दवा डाले।
* किसी भी तरह के साबुन से चेहरे ना धोए।
* कभी भी हाथो से आंखों को ना रगड़े।
* कभी भी बाहर से आने के बाद सबसे पहले अपना हाथ साफ करें, उसकी मदद अपनी आंखों को साफ करें।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.