रूम हीटर का ज़्यादा इस्तेमाल करने से सुख जाती हैं आंखें और बढ़ने लगती हैं ये परेशानियां, जाने क्यों (Excess use of Room Heater causes various Harms)

Published by Anushka Chauhan on

room heater

रूम हीटर का ज़्यादा इस्तेमाल करने से सुख जाती हैं आंखें और बढ़ने लगती हैं ये परेशानियां, जाने क्यों (Excess use of Room Heater causes various Harms)

सर्दियां अपने शबाब पर हैं और खुद को और घर को गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर (Room Heater), ब्लोअर, अंगीठी या अलाव का सहारा ले रहे हैं। अगर आप भी सर्दी दूर भगाने के लिए रूम हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं तो ये इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि रूम हीटर (Room Heater) किसके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

Vasa-अड़ूसा- Malabar Nut- Adusa- वासा-ADHATODA VASICA

क्यों  सेहत के लिए नुकसानदेह है रूम हीटर?

रूम हीटर (Room Heater) दरअसल कमरे को गर्म करने के लिए कमरे की ही ऑक्सीजन को खींच कर उसे जलाता है जिससे हवा तो गर्म महसूस होती है लेकिन इससे कमरे में स्वस्थ हवा यानी ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। ये कई बार जानलेवा तक साबित हो सकती है। रूम हीटर (Room Heater) से कार्बन मोनोऑक्साइड (Carbon Monoxide) गैस निकलती है, जो सेहत को नुकसान पहुंचाती है। यही वजह है कि लोगों को लंबे समय तक लगातार रूम हीटर (Room Heater) इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

room heater

आंख की नमी खत्म करता है

रूम हीटर (Room Heater) ना केवल ऑक्सीजन छीनता है बल्कि ये कमरे में नमी को भी खत्म कर डालता है। ऐसे में आंखों की नमी भी खत्म हो जाती है और आंखों में ड्राइनेस (Dryness) की समस्या हो जाती है। आंख की नमी कम होने पर उसमें खुजली होती है और आंखों में इरिटेशन (Irritation) होता है।

  1. अस्थमा के मरीजों के लिए खतरनाक (Asthma Patients):अस्थमा या सांस की दिक्कत का सामना कर रहे मरीज के कमरे में रूम हीटर (Room Heater) नहीं जलाना चाहिए। इससे निकलने वाली मोनो कार्बन डाइऑक्साइड सांस की नली के जरिए शरीर में पहुंच कर अस्थमा के मरीज के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है।
  2. ब्रोन्काइटिस (Bronchitis):ब्रोन्काइटिस के मरीजों को रूम हीटर (Room Heater) के पास बैठने पर एलर्जी हो सकती है और उसकी बीमारी बढ़ सकती है। ऐसे लोगों को हीटर के पास बैठने पर कफ बनने लगता है, लगातार छींक और खांसी आने लगती है।
  3. स्किन एलर्जी (Skin Allergy):जो लोग स्किन की समस्या से जूझ रहे हैं, उनके लिए भी रूम हीटर (Room Heater) नुकसान करता है। ये त्वचा को रूखा करता है और इसकी हवा से निकलने वाले जहरीले कण स्किन में समाकर स्किन एलर्जी से जूझ रहे व्यक्ति की स्किन को और सेंसिटिव कर डालते हैं।

room heater

 क्या है विकल्प

सबसे पहली बात कि कोशिश करें कि रूम हीटर (Room Heater) को कम समय के लिए जलाएं। अगर संभव है तो ऑइल हीटर (Oil Heater) का उपयोग करें।

मूंगफली के फायदे: Benefits of Peanuts (Mungfali)


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.