नमक का ज़्यादा सेवन क्यों हो सकता है खतरनाक (Excess Salt can cause harm)

Published by Anushka Chauhan on

salt

नमक का ज़्यादा सेवन क्यों हो सकता है खतरनाक (Excess Salt can cause harm)

जिस तरह किसी भी चीज की अति बुरी होती है उस तरह ज्यादा नमक (Salt) का सेवन भी आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है। दरअसल, लीवर, दिल और थायराइड जैसे कई अंगों को सुचारू रूप से संचालन करने में नमक (Salt) जरूरी है। लेकिन जिस तरह किसी भी चीज की अति बुरी होती है उस तरह ज्यादा नमक का सेवन भी आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाता है। इतना ही नहीं जो लोग भोजन और सलाद में ऊपर से नमक (Salt) डालते हैं उनको ज्यादा बीपी की परेशानी जल्दी शुरू हो जाती है जो आगे जाकर हार्ट अटैक का कारण बनती है। नमक (Salt) के ज्यादा इस्तेमाल से छोटी से लेकर गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं ज़्यादा नमक (Salt) के सेवन से आपको कौन से बीमारियां हो सकती हैं:
salt

ज़्यादा नमक के सेवन से हो सकती हैं ये बीमारियां (Excess Salt causes various Diseases)

  • स्किन की बीमारी:
ज्यादा नमक (Salt) के सेवन से त्वचा रोग होते हैं। खुजली होने के कई कारणों में नमक (Salt) भी एक कारण है। शरीर में जलन, खराश, त्वचा पर लाल चकत्ते नमक की अधिकता से होते हैं।

Paneer DODI – पनीर फूल – Paneer Ka Phool – Paneer Doda – Paneer Phool – Withania Coagulan- Anti-Diabetic – 500gm

  • बालों का झड़ना:
अगर आपके बाल जरूरत से ज्यादा झड़ रहे हैं तो सोडियम की अधिकता होना इसका एक कारण है। यह सोडियम ज्यादा नमक (Salt) के सेवन से बनता है जो ज्यादा बन जाए तो बालों की जड़ों को कमजोर कर डालता है।
  • हड्डियां होती हैं कमजोरी:
ज्यादा नमक (Salt) का सेवन करने से वो नमक हमारी हड्डियों में मौजूद कैल्शियम को धीरे धीरे घटने लगता है जिसके चलते समय के साथ साथ हमारी हड्डियां कमजोर होने लगती है और आगे चलकर यही  कमजोरी ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर बीमारी में तब्दील हो जाता है।
  • किडनी की समस्या:
ज्यादा नमक (Salt) खाने से शरीर का पानी यूरिन और पसीने के रूप में ज्यादा तेजी से बाहर निकलने लगता है। इससे किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और किडनी की परेशानी हो जाती है हाई।
  • ब्लड प्रेशर:
ज्यादा नमक (Salt) खाने से रक्तचाप बढ़ जाता है। यदि आप उच्च रक्तचाप के मरीज हैं तो नमक (Salt) की मात्रा अपने भोजन में तुरंत कम कर दें, जिससे ब्लड प्रेशर लो होने में मदद मिलेगी। हाई ब्लड प्रेशर के चलते ही सबसे ज्यादा लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियां होती हैं।
  • हार्ट अटैक:
ज्यादा नमक (Salt) के सेवन से दिल की बीमारियां होती हैं और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता  है।

अपने वजन के हिसाब से हर दिन पिएं इतना पानी? (How Much Water To Drink In A Day)


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.