ठंड के मौसम में नहाने के बाद क्यों स्किन होने लगता है ड्राई (Dry Skin in Winter)

Published by Anushka Chauhan on

dry skin

ठंड के मौसम में नहाने के बाद क्यों स्किन होने लगता है ड्राई (Dry Skin in Winter)

ठंड के मौसम में नहाने के बाद त्वचा क्यों हो जाती है ड्राई (Dry), इस प्रश्न का उत्तर कई कारणों पर आधारित हो सकता है।
पहला कारण है ठंड में त्वचा की प्राकृतिक नेचर को बदलने का प्रभाव। ठंडे पानी से नहाने से त्वचा के सतह पर मौजूद तेल और नमी का अधिकांश उबालकर हवा में वायुमंडल के साथ बहर जा सकता है, जिससे त्वचा सुख जाती है। यह अवस्था त्वचा को ड्राई (Dry) और खुरदरा बना सकती है।
दूसरा कारण है वातावरण में नमी की कमी। सर्दी के मौसम में हवा सूखी होती है और इसमें नमी की कमी हो सकती है, जिससे त्वचा रुखी (Dry) हो जाती है। इसमें अगर त्वचा बार-बार सीधे ठंडे पानी से संपर्क करती रहती है, तो उससे भी नमी छीन जाती है।

Skin Supplement | अशोसी नाशक | Hives and Urticaria | स्किन एलर्जी | Skin Infection | Itching

तीसरा कारण है अधिक गर्म पानी का उपयोग करना। बहुत गरम पानी से नहाने से त्वचा की प्राकृतिक तरीके से मौजूद तेलों को भी नष्ट कर सकता है, जिससे त्वचा सूख जाती है।
चौथा कारण है अधिक बार-बार नहाना। सर्दी के मौसम में त्वचा को अधिक बार-बार नहाने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि यह त्वचा की प्राकृतिक नमी को बरकरार रखने में मदद करती है। अधिक बार-बार नहाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी खो सकती है और यह ड्राई (Dry) हो सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गलत साबुन का इस्तेमाल करने से स्किन ड्राई होने लगता है. साबुन में काफी ज्यादा हार्श केमिकल्स होते हैं जो स्किन को ओवरड्राई होने लगता है. इसलिए सर्दियों में ऐसे साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे ज्यादा से ज्यादा स्किन को मॉइस्चराइज कर सके।

dry skin

जो लोग नहाने के बाद मॉइस्चराइजर नहीं लगाते हैं उन्हें अक्सर नहाने के बाद स्किन पर खुजली होने लगती है. इसकी वजह से स्किन ड्राई होने लगते हैं।
अगर त्वचा कुछ समय तक ड्राई (Dry) रहती है, तो इसे ठीक करने के लिए उपयुक्त मौसमी लोशन और मौसमी मॉइस्चराइजर का उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, सही प्रकार के खानपान, पूर्ण नींद और उपयुक्त हाइड्रेशन भी त्वचा की स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: स्वस्थ बालों के विकास के लिए लौंग (Cloves) के 6 अद्भुत फायदे


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.