वजन घटाने के लिए धनिया का पानी – Coriander Water (Dhaniya) for Weight Loss in Hindi

Published by Anushka Chauhan on

Coriander Water (Dhaniya) for Weight Loss in Hindi

वजन घटाने के लिए धनिया का पानी –Coriander Water (Dhaniya) for Weight Loss in Hindi

यूं तो धनिये से हर कोई वाकिफ है। भारतीय रसोई में यह आसानी से मिलने वाला मसाला है। खाने का स्वाद बढ़ाने के साथ-साथ इसकी पत्तियां पकवानों को सजाने में भी उपयोगी साबित होती हैं। इसके अलावा, क्या आपको पता है कि धनिया के बीज को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह स्वास्थ्य के लिए वरदान है। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम बताएंगे कि वजन घटाने के लिए धनिया पानी का प्रयोग कैसे करें। धनिया के पानी से वजन कम करने के उपायों को जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

धनिया का पानी क्या है?

धनिया औषधीय गुणों से भरा मसाला है। यह कोरिएनड्रम सैटिवम (Coriandrum sativum) नामक पौधे से आता है। पारंपरिक औषधियों के तौर पर इसका इस्तेमाल सदियों से किया जाता रहा है। धनिये का पानी पाचन और भूख बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है। यही नहीं धनिया पानी शरीर के सिस्टम को डिटॉक्स करता है। इस कारण शरीर की सारी गंदगी बाहर निकल जाती है, और लोग हल्का महसूस करते है, जिससे वजन घटाने में मदद मिल सकती है। धनिया पानी पीने से त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याओं से राहत मिल सकती है। साथ ही इससे चेहरे पर निखार भी आता है। वजन कम करने के संबंध में धनिया पानी के फायदे आप लेख में आगे विस्तार से पढ़ेंगे।

Coriander

वजन घटाने में Coriander का पानी क्यों फायदेमंद है?

जैसा कि हमने इस लेख के शुरूआत में ही बताया कि Coriander के बीज में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं। इसलिए, वजन घटाने में धनिया का पानी मदद कर सकता है। यहां हम स्पष्ट कर दें कि वजन कम करने के संबंध में धनिया पर वैज्ञानिक शोध की कमी है। चलिए, अब विस्तार से जानते हैं कि धनिया वजन कम करने में किस प्रकार लाभदायक हो सकता है।

कम कैलोरी

भारत में मसालों का उपयोग बड़े स्तर पर किया जाता है। वैज्ञानिक अध्ययनों के अनुसार, मसाले एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। इनमें कैलोरी की मात्रा बहुत कम होती है। वहीं, वजन कम करने के लिए विशेषज्ञ कम कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ खाने की सलाह देते हैं। इस आधार पर कहा जा सकता है कि धनिया के पानी का सेवन करने से वजन को कम किया जा सकता है। अभी इस संबंध में और शोध किया जा रहा है।

मेटाबॉलिज्म बढ़ाए

सब्जियों में प्रयोग किया जाने वाले धनिये को आयुर्वेद में गुणकारी औषधि माना गया है। यह मेटाबॉलिज्म कार्यप्रणाली को एक्टिव करता है और पाचन तंत्र को भी बेहतर करता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। यही नहीं, धनिया को एक अच्छा डिटॉक्स एजेंट भी माना जाता है, जो शरीर में जमा सभी गंदगी बाहर निकाल में मदद कर सकता है। शरीर के डिटॉक्सीफाई होने और मेटाबॉलिज्म स्तर के बेहतर होने से वजन कम हो सकता है, लेकिन इस तथ्य की पुष्टि के लिए अभी कोई ठोस वैज्ञानिक शोध उपलब्ध नहीं है।

sonvarsha naturopathy

sonvarsha naturopathy

मोटापा करे कम

धनिया पानी का सेवन मोटापा कम करने के लिए घरेलू उपायों में से एक बेहतर विकल्प है। Coriander का पानी पेट के चर्बी घटाने में मदद कर सकता है। एक शोध में माना गया है कि कुछ मसालों में एंटी-ओबेसिटी प्रभाव पाया जाता है, जिसमें धनिया भी शामिल है। यह न सिर्फ वजन को कम कर सकता है, बल्कि वजन को बढ़ने से रोकने में भी मदद कर सकता है। इसलिए, यह माना जाता है कि वजन घटाने के लिए धनिया का पानी एक सटीक नुस्खा हो सकता है।

पाचन क्रिया करे मजबूत

Coriander के पानी से वजन कम करने के साथ-साथ पाचन क्रिया को भी मजबूत किया जा सकता है। Coriander बीज का सेवन करने से पेट में बाइल एसिड बनता है, जो पाचन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। धनिया के बीज में कार्मिनेटिव (carminative) प्रभाव भी होता है, जो गैस की समस्या से भी राहत दिला सकता है। इसके अलावा, यह छोटी आंत में मौजूद प्रोटीन को तोड़कर खाने को हजम करने वाले एंजाइम को भी बढ़ावा दे सकता है।

कोलेस्ट्रोल कम करे

धनिये को कोलेस्ट्रोल कम करने में गुणकारी माना जा सकता है। अगर खाने का स्वाद बढ़ाने वाले धनिये का सेवन काढ़े के रूप में किया जाए, तो यह शरीर में जाकर खून में लिपिड के स्तर को संतुलि कर देता है। यह खराब कोलेस्ट्रोल यानी एलडीएल के स्तर को कम कर सकता है और अच्छे कोलेस्ट्रोल यानी एचडीएल को बढ़ा सकता है। इस तरह से वजन घटाने में धनिया का पानी कोलेस्ट्रोल को कम करके भी स्वस्थ रख सकता है।

Coriander

मोटापा कम करने के लिए धनिया का पानी का उपयोग कैसे करें?

अगर कोई मोटापे से परेशान है, तो धनिया का पानी उनके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। यहां हम धनिया का पानी इस्तेमाल करने के 2 तरीके बता रहे हैं।

प्रक्रिया नंबर-1

सामग्री :

  • 3 चम्मच धनिया के बीज
  • 1 गिलास पानी

उपयोग करने का तरीका :

  • रात को सोने से पहले 3 चम्मच धनिया को एक गिलास पानी में भीगोकर रख दें।
  • उसके बाद सुबह उठकर इस पानी को छान लें।
  • फिर इसका खाली पेट सेवन करें।
  • रोजाना सुबह इस पानी का सेवन किया जा सकता है।

प्रक्रिया नंबर-2

सामग्री :

  • 3 से 4 चम्मच धनिये की पत्तियां
  • 1 गिलास पानी
  • नींबू के रस की 5 से 6 बूंदें

उपयोग करने का तरीका :

  • धनिया की पत्तियों को मिक्सी में ब्लेंड कर लें।
  • फिर इस पेस्ट को हल्के गुनगुने 1 गिलास पानी में मिला लें।
  • अब इसमें नींबू का रस मिक्स कर लें।
  • रोजाना सुबह इस पानी को पिएं।

और पढ़ें: Anar Benefits:अनार खाने से सेहत को मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे, डाइट में करें शामिल


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.