लौंग पानी में मिलाकर लगा लें, कुछ ही दिनों में पायें काले और जड़ से मज़बूत बाल (Clove water for Strong and Black Hair)

Published by Anushka Chauhan on

clove

लौंग पानी में मिलाकर लगा लें, कुछ ही दिनों में पायें काले और जड़ से मज़बूत बाल (Clove water for Strong and Black Hair)

लौंग (Clove) का पानी बालों से जुड़ी कई समस्याओं से राहत दिलाने में मदद कर  सकता है। तो आइए जानते हैं कि कैसे लौंग का पानी बालों से जुड़ी परेशानियों को दूर कर सकता है:

हेयर ग्रोथ (Hair Growth)

लौंग (Clove) में विटामिन-के और बीटा-कैरोटिन पाया जाता है। ये दोनों ही चीजें बालों की ग्रोथ बनाने में मदद करती हैं। ऐसे में बालों में लौंग के पानी को लगाने से बालों की ग्रोथ को बढ़ाया जा सकता है।

SAT PUDINA- मेंथोल क्रिस्टल- Menthol Peppermint- पुदीना की फुल- पेपरमिंट- पुदीना सत- Alphaaromatica

मजबूत बाल (Strong Hair)

लौंग (Clove) में एंटीऑक्सिडेंट और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को फ्री रेडिकल्स (Radicals) के नुकसान से बचाने में मदद करते हैं। इसके साथ ही यह बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।

clove

डैंड्रफ (Controls Dandruff)

लौंग (Clove) में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। अगर आप लौंग (Clove) के पानी को बालों पर लगाते हैं तो इससे सिर पर जमा गंदगी, रूसी और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद कर सकता है।

बालों का झड़ना (Controls Hair Fall)

लौंग (Clove) में विटामिन सी पाया जाता है जो बालों का झड़ना कम करने में मदद करता है। लौंग (Clove) के पानी को बालों में लगाने से उनको मजबूत बनाया जा सकता है।

और पढ़ें :मुंह की बदबू कम करने के लिए अपनाएं ये 7 घरेलू नुस्खे और जाने सांसों से दुर्गंध आने के कारण (Reasons for Bad Breath and 7 Ways to improve Bad Breath)


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.