क्रॉनिक लिवर बीमारी क्या होती है? क्रॉनिक लिवर के कारण और लक्षण (Chronic Liver Disease – Causes, Symptoms)
क्रॉनिक लिवर बीमारी क्या होती है? क्रॉनिक लिवर के कारण और लक्षण (Chronic Liver Disease – Causes, Symptoms)
लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिसके बिना हम अपनी रोजाना कामों को करने में असमर्थ हैं। लिवर हमारे पाचन क्रिया और ब्लड शुगर लेवल को संतुलित रखने में भी मदद करता हैं। इसलिए लिवर का स्वस्थ रहना बहुत ही जरूरी है।
हालांकि आजकल के लोगों की बदलती जीवनशैली के कारण, उनमें क्रोनिक लिवर से संबंधी कई तरह की बीमारियों का खतरा काफी बढ़ गया है। आइए जानते हैं क्रॉनिक लिवर के कारण और लक्षण:
क्रॉनिक लिवर बीमारी क्या होती है?
क्रॉनिक लिवर बीमारी लंबे समय तक लिवर के खराब रहने की वजह से होती है। इस बीमारी में लिवर के टिश्यू नष्ट होने लगते हैं और ऐसे में लिवर ठीक से अपना काम करना बंद कर देता है।
इसकी शुरुआत लिवर में फैट जमा होने से होती है। जब लिवर में फैट जमा होने लगता है तो उसकी वजह से लिवर डैमेज होना शुरू हो जाता है। इस बीमारी को आमतौर पर फैटी लिवर के नाम जाना है। इस स्थिति में लिवर सिकुड़ने लगता है। साथ ही कठोर होने लग जाता है।
एक बार जब किसी व्यक्ति को फैटी लिवर की समस्या हो जाती है, तो ऐसे में कई सालो बाद लिवर सिरोसिस होने का खतरा भी बढ़ जाता है। जिसकी वजह से लिवर में सिरोसिस के कारण स्कार टिश्यू (scar tissue) बनने लगते हैं, जो लिवर में खून के बहाव को रोक देते हैं। जब लिवर में ऐसा होता है तो इसकी वजह से, लिवर के सेल्स मरना शुरू हो जाते है। जिसकी वजह से लिवर सही से काम नहीं कर पाता।
क्रॉनिक लिवर के लक्षण
लिवर से जुड़ी बीमारी होने के शुरुआती चरण में इसके कोई खास लक्षण नहीं दिखते। लेकिन इसके बावजूद कुछ ऐसे संकेत हैं, जिनकी मदद से आप एक अस्वथ लिवर की पहचान कर सकते हैं। जैसे-
- भूख कम लगना
- थकान महसूस करना
- वजन में कमी होना या फिर अचानक वजन का बढ़ जाना
- शरीर पर लाल-लाल चकते आना
- त्वचा और आंखों का रंग पीला होना
- पेशाब का रंग पीला हो जाना
- त्वचा में खुजली होना
- एड़ी के जोड़ पर एडिमा होना (Edema feet)
- पेट में भी सूजन आना
- चक्कर आना
- सांस फूलना
- उल्टी आना
अगर आपको अपने शरीर में लगातार ऐसे लक्षण महसूस हो रहे हों, तो अपने आस पास मौजूद डॉक्टर के पास जाकर, उनकी सलाह जरूर लें।
क्रॉनिक लिवर के कारण
आमतौर पर लिवर कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं। जिनमें से कुछ मुख्य कारण हैं-
- अधिक शराब का सेवन करना
- बिना सावधानी से दवाओं का सेवन करना
- हाई ब्लड प्रेशर
- डायबिटीज
- हानिकारक पदार्थों के संपर्क में आना
- बुरी जीवनशैली या शारीरिक गतिविधियों की कमी
- गलत खानपान की आदतें
- ज्यादा आयरन या विटामिन ए का सेवन करना
- ऑटोइम्यून बीमारियां होना (ऐसी बीमारियां जो शरीर के एक खास हिस्से को प्रभावित करती है)
- वायरस या किसी वजह से लिवर में इन्फेक्शन
- आपके माता या पिता में से मिलने वाला एबनॉर्मल जीन (gene)
0 Comments