Bubble Tea Recipe In Hindi: बबल टी कैसे बनाएं आसान तरीका

Published by Anushka Chauhan on

boba tea

Bubble Tea Recipe In Hindi: बबल टी कैसे बनाएं आसान तरीका

Bubble Tea

Bubble tea recipe in hindi without tapioca

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपको बबल टी बनाने की एक इजी रेसिपी बताऊंगा, वेसे दोस्तों यह पीने में काफी टेस्टी होती है और अगर बबल टी को हम घर पर बनाये तो यह पीने में इतनी टेस्टी लगती है अगर आप एक बार पियेंगे तो पीते ही रह जायंगे।

बबल टी रेसिपीएक लोकप्रिय और साधारण ड्रिंक है यह एक तायवान की डिश है जो ज्यादातर हर घर में तो नहीं बनायीं जाती है पर यह लोगो को काफी पसंद आती है जोकि ज्यादातर बदलते हुए मौसम में बनायीं जाती है जिसका बनाने का तरीका और चाय की रेसिपी से थोडा अलग होता है |

यह बहुत ही कम समय में बनकर तैयार हो जाती है यह चाय बच्चों और बड़ो दोनों को ही खूब पसंद आती है और बनाने में भी इतनी आसान होती है कि कोई भी इसे बना सकता है |

तो दोस्तों आप भी बबल टी बनाना चाहते हैं तो आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही ध्यानपूर्वक पढना होगा तो चलिए जानते हैं की इसे बनाने में कौन कौन से Ingredients का इस्तेमॉल होता है।

Ingredients :

  • 2–4 बर्फ के टुकड़े
  • एक कप दूध
  • 1 टेबल स्पून चायपत्ती
  • 1 टेबल स्पून ब्राउन सुगर
  • 1 कप पानी
  • 1 टी स्पून साबूदाना

Instructions :

Step: 1

बबल टी बनाने के लिए हमे सबसे पहले एक पैन लेना है और उसे गैस पर रखकर उसमे एक कप पानी डालना है और पानी के गरम होते ही उसमे साबूदाना डाल दे|

Step : 2

और साबूदाना डालने के बाद उसके फूलने का इन्तेजार करें और उसके फूल जाने के बाद साबूदाना को छान ले और एक गिलास में निकल कर अलग रख ले |

Step : 3

अब हमे पैन में एक कप पानी डालकर फिर से गरम कर लेना है और उसमे चायपत्ती डालनी है और चायपत्ती के उबलने का इन्तेजार करना है और उबल जाने के बाद उसे एक गिलास में छान कर ठंडा होने के लिए रख देना है |

Step : 4bub

अब हमे एक गिलास में साबूदाना बॉल्स डालनी है और फिर उसमे ठंडा किया हुआ चाय का पानी डालकर उसमे एक टेबल स्पून ब्राउन सुगर डालनी है और अच्छे से मिला लेना है |

Step : 5

और इसके बाद हमे इसमें एक कप दूध डकार अच्छे से मिला लेना है और फिर ऊपर से इसमें बर्फ के टुकड़े डाले और अब तैयार है आपकी बबल टी इसका आनंद उठाएं |

Conclusion

Bubble Tea Recipe In Hindi: दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मेने आज आपको सिखाया की केसे आप घर पर बबल टी बहुत ही आसानी से  बना सकते है और इस चाय  को बनाने में ज्यादा टाइम भी नहीं लगता है इसको बनाने में केबल 15 मिनट ही लगते है |

दोस्तों यदि आज का पोस्ट आपको अच्छा लगा हो तो सोशल मीडिया पर अपने मित्रो के साथ इस पोस्ट को शेयर करे |

और पढ़ें :CBC Test in Hindi | CBC Test Price: क्या है, खर्च, नॉर्मल रेंज, कैसे होता है, क्यों और कब

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.