अखरोट के सेवन से कंट्रोल होगा यूरिक एसिड, सेवन करते ही जोड़ो का दर्द होगा गायब; जानें अखरोट के गुण? (Benefits of having Walnut)

Published by Anushka Chauhan on

walnut

अखरोट के सेवन से कंट्रोल होगा यूरिक एसिड, सेवन करते ही जोड़ो का दर्द होगा गायब; जानें अखरोट के गुण? (Benefits of having Walnut)

छोटी हरड़- हरीतकी- Small Harad- Haritaki- Kali Harad- Myrobalan- Terminalia Chebula

 

यूरिक एसिड शरीर में तब बनता है जब प्यूरीन नाम के तत्व का ब्रेकडाउन हो जाता है। समय रहते ही अगर इसे कंट्रोल कर लिया गया तो आप कई बीमारियों की चपेट में आने से बच जाएंगे। ऐसे में अखरोट (Walnut) यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में कारगर है।

पोषक तत्वों से भरपूर है अखरोट (Walnut)

ड्राई फ्रूट्स में शुमार अखरोट (Walnut) सेहत के लिए बेहतरीन होता है। ये प्रोटीन और अन्य कई विटामिन का भंडार भी कहा जाता है। सभी तत्व शरीर से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में सहायता करते हैं। जिसकी वजह से शरीर से बढ़े हुए यूरिक एसिड का स्तर अपने आप कम होने लगता है।

walnut

 

अखरोट (Walnut) का सेवन करने के अन्य फायदे

 

  1. हड्डियों को करता है मजबूत
  2. दिल के लिए फायदेमंद
  3. दिमाग करता है तेज
  4. डायबिटीज में असरदार
  5. तनाव दूर करने में मददगार
  6. वजन घटाने में भी सहायक
  7. कब्ज की समस्या में मिलेगा आराम
  8. इम्यूनिटी करता है बूस्ट

 

कब करें इसका सेवन?

यूरिक एसिड के पेशेंट अखरोट (Walnut) को अपनी डाइट में शामिल करें। इसके लिए आप बस सुबह खाली पेट 2 से 3 अखरोट (Walnut) का सेवन करें। इससे बढ़ा हुआ यूरिक एसिड कंट्रोल हो जाएगा।

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज के लिए दवा का काम करता है केला का फल, रोजाना जरूर खाएं: Banana In High Blood Pressure

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.