फिटकरी के ऐसे फायदे जिन्हें जानकर दूर हो जाएंगी आपकी सारी शिकायतें (Immense Benefits of Fitkari)

Published by Anushka Chauhan on

fitkari

फिटकरी के ऐसे फायदे जिन्हें जानकर दूर हो जाएंगी आपकी सारी शिकायतें (Immense Benefits of Fitkari)

फिटकरी (Fitkari) में बैक्टीरियोस्टेटिक (bacteriostatic) पाया जाता है, जिसका मतलब है कि यह बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकता है और त्वचा को अंदर से साफ करने में मदद करता है। पानी में फिटकरी (Fitkari) डालकर नहाने से बालों का झड़ना काफी कम होता है. इससे आपकी शरीर की गंदगी दूर होती है साथ ही शरीर से निकलने वाले पसीने से आ रही बदबू भी दूर होती है. आइये जानते है फिटकरी (Fitkari) से सेहत को होने वाले कुछ फायदों के बारे में।

Fitkari

1. चेहरे के लिए फायदेमंद (Fitkari Useful for Face/Skin)

चेहरे पर गुलाब जल और फिटकरी (Fitkari) लगाने से चेहरे पर दाग-धब्बे की समस्या दूर की जा सकती है। आपको बता दें कि गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जबकि फिटकरी में  एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं।

2. सिर की गंदगी के लिए फायदेमंद (Fitkari Useful for Bad Hair)

फिटकरी (Fitkari) में एंटी बैक्टीरियल गुण (Anti Bacterial) मौजूद होते हैं, जो आपके बालों और स्कैल्प की गहराई तक पहुंचकर उसे अच्छे से साफ करते हैं। अगर आप इसका अधिक लाभ उठाना चाहते हैं तो रात में पानी में फिटकरी (Fitkari) डालकर रख दें और सुबह उस पानी से अपने सिर को अच्छे से धोएं। ऐसा करने से सिर में मौजूद डैंड्रफ की समस्या हल होगी। इसे सिर पर डालकर रगड़ने से आपके सिर में जमा हुई धूल मिट्टी भी साफ होती है।

GUGGAL (PURE) – गुग्गल – GUGAL – COMMIPHORA- Guggul Dhup – Guggul – GUGGULU

3. बालों की ग्रोथ में असरदार (Fitkari Useful for Hair Growth)

फिटकरी (Fitkari) में पोटेशियम और सोडियम आदि की मात्रा पाई जाती है जो बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसे त्वचा छिलने या कटने के बाद भी लगाना असरदार माना जाता है। वहीं बालों की ग्रोथ और बालों में सफेदी आने की समस्या से भी फिटकरी (Fitkari) आपको बचाती है। इसके लिए आप फिटकरी (Fitkari) को पीसकर उसे गुलाब जल के साथ मिला लें। या आप ऐसा भी कर सकते हें कि फिटकरी के पानी में गुलाब जल मिलाकर इससे नहाएं। ऐसे में निश्चित तौर पर आपके बालों का विकास हो सकेगा।

4. पसीने की बदबू मिटाए (Fitkari Removes Sweat Smell)

गर्मी के मौसम में नहाने के कुछ ही समय बाद पसीना आना शुरू हो जाता है। ऐसे में फिटकरी (Fitkari) के पानी से नहाएं। फिटकरी (Fitkari) में एस्ट्रीजेंट और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो आपके शरीर से आने वाली पसीने की बदबू को रोकने का काम करते हैं। अगर आप पसीने की बदबू से छुटकारा चाहते हैं तो फिटकरी को पानी में तोड़क या पीसकर डाल दें। इसके बाद इससे नहाएं. ऐसे में फिटकरी आपके लिए एंट्रीएस्टीजेंट और एक प्राकृतिक इत्र के तौर पर काम करता है।

और पढ़ें :धनिया पत्ती सेहत के लिए वरदान

 


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.