ब्राह्मी का उपयोग – How to Use Brahmi in Hindi

Published by Anushka Chauhan on

brahmi

ब्राह्मी का उपयोग – How to Use Brahmi in Hindi

दुनिया भर में कई प्रकार की जड़ी-बूटियां पाई जाती हैं, जिनका उपयोग चिकित्सा के क्षेत्र में किया जाता है। इन जड़ी-बूटियों में से किसी की जड़, फल, फूल तो किसी की छाल दवाई बनाने के काम आती है। स्टाइलक्रेज के इस आर्टिकल में हम ऐसी ही एक जड़ी-बूटी ब्राह्मी के बारे में बता रहे हैं। इस आयुर्वेदिक पौधे का एक-एक हिस्सा औषधि के रूप में उपयोग में लाया जाता है। क्या हैं ब्राह्मी के फायदे, उपयोग के तरीके और नुकसान, इस लेख में जानिए।

Brahmi के कई सारे उपयोग हैं। इसे हम चाय, पेस्ट, काढ़े के साथ ही औषधि के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, अन्य कई तरह से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बता रहे हैं।

Himalaya Wellness Pure Herbs Brahmi Mind Wellness |Improves Alertness | Pack Of 60 Tablet

brahmi

Brahmi

  • ब्राह्मी तेल के फायदे जोड़ों के दर्द व सिर दर्द में देखे जा सकते हैं। इसका इस्तेमाल दर्द से राहत पाने में किया जा सकता है।
  • इसकी पत्तियों को पानी में उबाल कर काढ़े के रूप में पी सकते हैं।
  • गर्दन और छाती पर ब्राह्मी पेस्ट लगाकर खांसी और निमोनिया की समस्या से बचा जा सकता है।
  • ब्राह्मी लेप (पेस्ट) सूजन को कम करने में मदद कर सकता है।
  • पत्तियों का रस बच्चों को दस्त से राहत देने के लिए चिकित्सक की देखरेख में दे सकते हैं।
  • ताजा ब्राह्मी की पत्तियों से बनी चाय में शहद मिलाकर पीने से दिमाग पर सकारात्मक असर होता है।
brahmi

Brahmi

Brahmi का सेवन कब कर सकते हैं :

Brahmi से होने वाले फायदों का लाभ लेने के लिए इसका सेवन चाय, औषधि और काढ़ के रूप में कभी भी कर सकते हैं।

कितनी मात्रा में करें सेवन :

  • चाय बनाने के लिए Brahmi की 5 से 7 पत्तियों का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन पेस्ट आदि के लिए इसकी मात्रा इसके उपयोग पर निर्भर करती है।

आगे पढ़ें नुकसान

और पढ़ें : फ्लेसिड पैरालिसिस (Flaccid Paralysis) : सेंट्रल नर्वस सिस्टम को नुकसान पहुंचाने वाली इस बीमारी को जाने!


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.