अजवाइन का उपयोग करके पाए ग्लोइंग त्वचा (BENEFITS OF AJWAIN FOR SKIN)

Published by Aahar Chetna on

benefits of ajwain

Benefits of ajwain : अजवाइन सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है।

AJWAIN : किचन में रखी अजवाइन न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होने के साथ-साथ खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करती है।अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट(antioxidant) और एंटी-इंफ्लेमेटरी (anti-inflammatory) गुण होते हैं, जो कई स्वास्थ्य समस्याओं के लिए प्रभावी उपाय हैं। इसका उपयोग कुछ लोग गैस, एसिडिटी, कब्ज जैसी समस्याओं से निजात पाने के लिए भी करते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अजवाइन का इस्तेमाल करके आप खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं।

बाकुचि-बावची बीज-Bakuchi Beej-Babchi-Babechi-Bakuchi Seeds-PSORALEA SEEDS

पिंपल्स से छुटकारा(Get rid of pimples)

helps in pimples

पिम्पल्स की समस्या से निजात पाने के लिए आप अजवाइन का उपयोग कर सकते हैं। यह पिम्पल्स को दूर करने के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी कम करने में मदद करता है।

ऐसे करें इस्तेमाल – थोड़ी सी अजवाइन को पीस लें और इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे करीब 10-15 मिनट तक सुखने दें। जब पैक सूख जाए, तो इसे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा साफ और निखार दिखाई देने लगेगा।

त्वचा की रंगत निखारने के लिए(to brighten skin tone)

helps in glow skin

आजकल बढ़ते धूल-प्रदूषण के कारण लोगों की त्वचा डुल हो जाती है। ऐसे में त्वचा का रंग निखारने के लिए आप अजवाइन का फेस पैक भी आजमा सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करने का तरीका-1 चम्मच अजवाइन को लें। इसे गर्म पानी में अच्छी तरह से उबाल लें, फिर पानी को छानकर अलग कर लें और ठंडा करके अजवाइन को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें। रोजाना ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।”

Lakme Rose Face Powder, Soft Pink, 40g

ajwain

अजवाइन का पानी(Ajwain water)

ajwain water

त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप अजवाइन का पानी भी पी सकते हैं।

इसका इस्तेमाल करने का तरीका 1 गिलास पानी में 1 चम्मच अजवायन डालें और इसे लगभग 5-7 मिनट तक उबालें। अब इस पानी को ठंडा होने के लिए रख दें, फिर पानी को छान लें और इससे अपना चेहरा धो लें। इसे रोजाना करने से त्वचा में सुंदरता में सुधार दिखाई देगा।”

 

 

इसे भी पढ़े: त्वचा के लिए नीम की पत्तियों के फायदे 

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.