प्रेग्नेंट महिलाएं गर्मियों में जरूर पीएं ये 4 नेचुरल ड्रिंक- 4 Natural drink for pregnancy

Published by Aahar Chetna on

4 natural drinks for pregnancy by aahar chetna

4 Natural drink for pregnancy:

शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी मिलना बहुत जरूरी होता है। खास तौर पर गर्मियों के दिनों में शरीर में पानी की कमी नहीं होने देनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारा शरीर गर्मियों के दिनों में शरीर के तापमान को मेंटेन करने के लिए पसीने के रूप में पानी को निकालता है। ऐसे में इस दौरान शरीर में पानी की कमी होना काफी नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन एक स्वस्थ व्यक्ति की तुलना मैं गर्भवती महिलाओं को गर्मियों में अपनी सेहत का ध्यान और ज्यादा रखना पड़ता है। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि एक गर्भवती महिला को एक आम व्यक्ति की तुलना में ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है। लेकिन गर्भवती महिलाएं प्यास कम लगने के कारण कई बार पर्याप्त पानी नहीं पी पाती है। लेकिन कुछ नेचुरल ड्रिंक है, जो महिलाओं के शरीर में पानी की पूर्ति करने में मदद कर सकते हैं।

1. नारियल पानी Coconut Water in pregnancy )

coconut water in pregnancy

पानी के अलावा नारियल पानी भी गर्भवती महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है, जो शरीर में पानी की कमी पूर्ति करने के साथ-साथ कई जरूरी पोषक तत्व क भी प्रदान करता है। नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट समेत कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं, जो गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद रहते है।

2. फलों के जूस (Fruit juice in pregnancy )

Fruit Juice- Aahar Chetna

 

गर्मियों में शरीर के हाइड्रेट रखने के लिए फलों के रस का सेवन करना काफी अच्छा होता है। गर्मियों में मौसम में मिलने वाले पानी से भरे फल जैसे तरबूज आदि का सेवन करना भी गर्भवती महिलाओं के लिए
फायदेमंद हो सकता है, जो कई पोषक तत्व प्रदान करता है।

3. सब्जियों के जूस (vegetable juice in pregnancy )

Vegetable Juice

 

खीरा , टमाटर और गर्मियों में उगाई जाने वाली अन्य कई सब्जियां हैं, जिनमें खूब मात्रा में पानी पाया जाता है। यह पानी कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जो शरीर के लिए खूब फायदेमंद होता है। इन सब्जियों के जूस पीने के साथ-साथ के रूप में इनका सेवन जरूर करें।

4. नींबू पानी ( Lemon water in pregnancy )

lemon water

 

गर्भवती महिलाओं को सामान्य व्यक्ति से ज्यादा पानी की जरूरत होती है , लेकिन उन्हें इतनी प्यास नहीं लग पाती है। इसलिए यदि आपको भी पानी पीना अच्छा नहीं लगता है, तो एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ कर पिया जा सकता है।

क्या ना पिए ( What not to drink in pregnancy )

cold drinks

गर्भवती महिलाओं को कुछ ड्रिंक से परहेज करना भी बहुत जरूरी होता है। खास तौर पर ज्यादा कैफीन वाले ड्रिंक बिल्कुल ना पिए क्योंकि कैफीन शरीर में डिहाइड्रेट पैदा करती है। इसके अलावा बाहर मिलने वाले सॉफ्ट व कार्बोनेटेड ड्रिंक भी नहीं पीना चाहिए।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.