केले के 4 उपयोग दूर करेंगे ये रोग | 4 Benefits of Eating Banana
4 Benefits of Eating Banana
- सुबह दो केले खाकर गुनगुना दूध पिएं, केला रोज खाने वाला व्यक्ति सदा स्वस्थ रहता है, चितीदार या धब्बेदार, पतले छिलके वाला केला खाना अधिक लाभदायक होता है।
- एक गिलास दूध में एक चम्मच घी, एक चुटकी पिसी इलायची मिला लें, एक टुकडा केला खाएं और साथ ही एक घूँट दूध पीयें। इस प्रकार दो केले नित्य खाने से शरीर सुडौल, मोटा होता है।
- केले से बल, वीर्य तथा शुक्राणु (स्पर्म) की वृद्धि होती है, दिमागी ताकत तथा कामशक्ति बढ़ती है, स्त्रियों का प्रदर रोग ठीक होता है।
इसे भी पढ़ें : इंडिया में बीमारी की दुकान, मिठाई की दुकान से शुरू होती है
- एक पका केला छिलका सहित सेंकें। इसके बाद इसका छिलका हटा दें व केले के टुकड़े कर लें। इस पर 12 से 15 काली मिर्च पीसकर बुरक दें व गरम-गरम ही दमा रोगी को खिलाएं, दमा के दौरे में लाभ होगा।
0 Comments