पायरिया का घरेलू इलाज

Published by Aahar Chetna on

पायरिया दाँतों की एक मुख्य रोग है जो काफी हानिकारक है। यह धीरे-धीरे दाँतों और मसूड़ों को ख़राब कर देता है तथा प्रभावित रोगी के मुँह से दुर्गंध आने लगता है।

प्रतिदिन दाँतों की सफाई न होने से अन्न के कण दाँतों में सड़न पैदा करते हैं। यदि ध्यान न दें तो यह रोग काफी बढ़ जाता है तथा दाँत निकालने भी पड़ जाते हैं।

 

पायरिया होने के मुख्य कारण:-

  • भोजन का सही से पाचन न होना ।
  • ज़्यादातर समय नाक को छोड़ मुँह से साँस लेने के कारण ।
  • पान, गुटखा, सिगरेट आदि धूम्रपान के कारण ।
  • पेट में हमेशा कब्ज रहने के कारण ।
  • दाँतों की सफाई सही से न होने के कारण ।

पायरिया के लक्षण:-

  • दाँतो और मसूड़ों से खून आना ।
  • मुँह से दुर्गंध आना ।
  • दाँतों का असमय गिरना । 

पायरिया ठीक करने के लिए घरेलू उपाय निम्नलिखित हैं:-

  • बरगद के पेड़ की जड़ों से दातून करने पर दाँतो से खून आना बंद हो जाता है तथा इससे होने वाले दर्द ठीक हो जाता है।

बरगद का पेड़

  • सेंधा नमक, सरसों तेल और हल्दी पाउडर मिलाकर हल्के हाथों से दाँतो और मसूड़ों पर मालिश करें तथा 5 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से धो लें ।
  •  फिटकरी को गुनगुने पानी में डालकर कुल्ला करें ।

फिटकरी

  • अत्यधिक ठंडा और गर्म पेय पदार्थ का सेवन न करें । 
  • तिल के तेल को 10 मिनट मुँह में रखकर कुल्ला करें ।
  • लौंग और कपूर को पाउडर बनाकर दाँतो और मसूड़ों पर मालिश करें ।
  • लटजीरा/ चिरचिटा की जड़ों से दातून करें । यह पायरिया में बहुत ही लाभकारी है ।

चिरचिटा


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.