आधा सीसी (मायग्रेन) का इलाज
आधा सीसी का दर्द अधिकांशतः दिन में ही होता है। यह पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों में अधिक होता है। मायग्रेन अत्यधिक मानसिक श्रम, तनाव, पेट में वायु के बने रहने से, शरीर में धातु दोष होने से होता है।
आधा सीसी का रोग सिर के आधे हिस्से में ही होता है और काफी तेज दर्द होता है जिससे रोगी बेचैन हो जाता है।
आज हम आपको अपने ब्लॉग में इसके घरेलू उपचार के बारे में बताएँगे ताकि आप अपने घर पर आसानी से इसका उपचार कर सकें।
- मेहँदी की पत्तियों को पीसकर माथे पर लेप लगायें।
- दर्द के समय नाक में सरसों का तेल डालकर ऊपर की ओर खिचने से दर्द में काफी राहत मिलती है। इस प्रयोग को दिन में कई बार करें। बेहतर परिणाम मिलेंगे।
- देशी गाय का घी दो-दो बूँद नाक में डालें। रात्री में सोते समय अवश्य डालें, इसके चमत्कारिक परिणाम हैं।
- एक चुटकी नौसादर और आधा चम्मच अदरक का रस शहद में मिलाकर रोगी को चटायें।
- अपामार्ग (चिरचिटा) के जड़ को कूटकर काढ़ा बनायें और सेवन करें। इसके अद्भुत परिणाम मिलेंगे।
नोट:- अपामार्ग के जड़ को किसी धातु के औज़ार से ना काटें, किसी अन्य प्रकार के औज़ार का इस्तेमाल करें।
0 Comments