जूँ क्यों होते हैं?
(What Causes Lice?)
– जूँ का मुख्य कारण संक्रमण को माना जाता है। इसे मेडिकल भाषा में पेडिक्युलोसिस कैपिटिस कहा जाता है।
– ये जूँ किसी प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैल सकती है।
– अगर कोई जूँ से प्रभावित व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल की गई टोपी, तौलिया या फिर कंघी का उपयोग करता है, तो उसे भी जूँ होने की संभावना बढ़ सकती है।
जूँ होने के लक्षण (Symptoms Of Lice)
– स्कैल्प में खुजली होना
– स्कैल्प, गर्दन और कंधों पर छोटे दाने होना
– प्रत्येक बाल के नीचे छोटे सफेद अंडे दिखना
– सिर में किसी चीज के रेंगने जैसा महसूस होना
Learn more