बालों से जुएं हटाने के 10 घरेलू नुस्खे : 10 Home Remedies For Removing Head Lice
1. प्याज का रस लगाएं (Use Onion Juice)
बालों के जुएं हटाने के लिए प्याज का रस लगाना लाभकारी साबित हो सकता है।
2. नींबू का रस (Lemon Juice)
बालों से जुएं हटाने के घरेलू नुस्खे में नींबू का रस भी शामिल है।
3. लहसुन और नींबू का पेस्ट
लहसुन और नींबू का पेस्ट भी बालों से जुएं खत्म कर सकता है।
4. नीम का रस या नीम का तेल (Neem Leaves Or Neem Oil)
स्वास्थ्य के लिए नीम को बेहद लाभकारी माना गया है।
5. टी ट्री ऑयल (Tea Tree Oil)
जुओं को मारने के लिए घरेलू नुस्खे के तौर पर टी ट्री ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
6. कंघी जूँ निकालने में फायदेमंद (Use Of Comb To Get Rid Of Head Lice)
बालों से जुएं को निकालने के लिए कंघी को भी फायदेमंद माना गया है।
7. नमक और सिरके का घोल (Salt And Vinegar Solution)
बालों से जुएं को निकालने के लिए नमक को भी बेहद कारगर माना गया है।
8. मेथी का पानी (Fenugreek Water)
मेथी का पानी भी बालों के जुओं को मार कर नष्ट कर सकता है। मेथी में ऐसे कई गुण होते हैं, जो बालों के लिए लाभकारी माने जाते हैं।
9. बेकिंग सोडा (Baking Soda)
जूँ को नष्ट करने के लिए बेकिंग सोडा को भी कारगर माना जा सकता है।
10. दही (Yogurt)
बालों के लिए दही को बेहद लाभकारी माना गया है। यह बालों को कंडीशन करने के साथ-साथ जुओं से भी छुटकारा दिला सकता है।