बालों को डैमेज, डल और ड्राई बना सकते हैं हेयर केयर प्रोडक्ट्स में मौजूद ये 7 इग्रीडिएंट्स, भूल कर भी न खरीदें
हम सभी अलग-अलग प्रकार के शैम्पू कंडीशनर के साथ ही स्कैल्प स्क्रब, हेयर मास्क, हेयर सीरम आदि का भी इस्तेमाल करते हैं। पर क्या आपको मालूम है कि इन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले कुछ इंग्रीडिएंट्स आपके बालों और स्कैल्प के लिए बेहद हानिकारक हो सकते हैं।
1. सिलिकॉन
सिलिकोन क्रिस्टल क्वार्ट्ज से प्राप्त पॉलिमर हैं यह हेयर केयर प्रोडक्ट्स जैसे की कंडीशन, शैंपू और फिजी हेयर को चिकना करने वाले प्रोडक्ट्स में इसका उपयोग किया जाता है।
2. पैराबींस
पैराबींस अक्सर शैंपू में संरक्षक के रूप में काम करते हैं और हानिकारक बैक्टीरिया और फंगस के विकास को रोकते हैं।
3. सल्फेट
नेशनल लाइब्रेरी ऑफ़ मेडिसिन के अनुसार सल्फेट अपने काम में इतने प्रभावी होते हैं कि वे इम्प्योरिटीज को रिमूव करते हुए प्राकृतिक रूप से उत्पादित सीबम को भी हटा देते हैं।
4. मिनरल ऑयल
अपने स्मूथिंग गुणों के लिए मिनरल ऑयल एक डिटैंगलर या हेयर कंडीशनर के रूप में अच्छा काम करता है।
5. अल्कोहल
पब मेड सेंट्रल के अनुसार बालों की देखभाल में उपयोग की जाने वाली अल्कोहल आपके बालों को अत्यधिक ड्राई बना सकती है।
6. फ्रेग्रेन्स
बालों की देखभाल करने वाले ब्रांड इतने स्मार्ट हैं कि वे सटीक सामग्री का खुलासा नहीं करते हैं और उन सभी को एक ही श्रेणी में रखते हैं।
7. आर्टिफिशियल कलर
कई ऐसे हेयर केयर प्रोडक्ट्स हैं जो अलग अलग रंगके के होते हैं और इनमें आर्टिफीसियल कलर का इस्तेमाल किया जाता है।