इन 7 कारणों से होते हैं आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, खूबसूरत दिखना है तो ना करें ये गलतियां
हार्मोन्स में बदलाव
हार्मोनल बदलाव की वजह से स्किन और शरीर के कई बदलाव आते हैं जिसमें से एक है डार्क सर्कल्स की समस्या
यूवी किरणें
अगर आप ज्यादा धूप में रहते हैं तो स्किन पर पिगमेंटेशन बनता है और आंखों के आस-पास काले घेरे बन जाते हैं
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग
स्मोकिंग और ड्रिंकिंग की आदत की वजह से शरीर में पानी की कमी होती है और डिहाइड्रेशन के कारण डार्क सर्कल्स बनने लगते हैं
न्यूट्रिशन में कमी
जब शरीर में न्यूट्रिशन की कमी मसलन आयरन, विटामिन A,C, K, और E आदि की कमी से भी डार्क सर्कल्स हो सकता है
एलर्जी
कई बार आंखों में धूल जाने या किसी तरह की एलर्जी से डार्क सर्कल्स हो सकता है
एनीमिया
शरीर में आयरन की कमी से भी डार्क सर्कल्स होते हैं और एनीमिया का ये पहला लक्षण माना जाता है
थकान और नींद की कमी
अगर रात में पर्याप्त नींद नहीं ली गई या बहुत दिनों से कुछ ज्यादा ही काम कर रहे हैं तो इसकी थकान की वजह से चेहरे की छोटी-छोटी नसें डार्क होने लगती हैं