अर्जुन व अर्जुन की छाल के 10 फायदे 

उच्च रक्तचाप को कम करने में अर्जुन वृक्ष की छाल काफी लाभदायक साबित होती है. दरअसल इसकी छाल कोलेस्ट्रॉल को कम करके लिपिड ट्राइग्लिसराइड का स्तर भी घटाते हैं

बालों के विकास के लिए अर्जुन वृक्ष की छाल का उपयोग हम बालों के विकास के लिए भी कर सकते हैं

खांसी में सूखे हुए अर्जुन वृक्ष की छाल का बारीक पाउडर, ताजे हरे अडूसे के पत्तों के रस में मिलाकर इसे फिर से सुखा लें

मोटापा दूर करने में मोटापे से परेशान लोग अर्जुन वृक्ष की छाल का काढ़ा सुबह शाम पीकर अपनी परेशानी कम कर सकते हैं

शुगर में शुगर के मरीज भी अर्जुन वृक्ष की छाल से अपनी परेशानी खत्म कर सकते हैं

त्वचा के लिए त्वचा की कई समस्याओं को खत्म करने में अर्जुन वृक्ष के छाल का असर प्रभावशाली होता है

मुंह के छालों के उपचार में मुंह के छालों से परेशान व्यक्ति भी अर्जुन की छाल का उपयोग कर सकता है

पेशाब की रुकावट दूर करने में अर्जुन वृक्ष की छाल से बना हुआ काढ़ा पीने से पेशाब की रुकावट दूर होती है

सूजन को कम करने में भी अर्जुन वृक्ष के छाल की सकारात्मक भूमिका है

ह्रदय से हृदय के विकारों में ह्रदय से संबंधित तमाम विकारों जैसे की अनियमित धड़कन और सूजन आदि को दूर करने में भी