1 अंडे का सफेद भाग लें और एक गिलास दूध में उसे मिक्स करें। अब इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाएं और यदि मिश्रण बच जाए तो उसे बालों की लेंथ पर लगाएं।
प्याज को भी बालों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जा सकता है। यह न केवल बालों को लंबा करने में मददगार है बल्कि आपके बाल यदि झड़ गए हैं या फिर कुछ पैचेस में गायब हो गए हैं, तो उनकी री-ग्रोथ में भी यह मददगार साबित हो सकता है।
एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल, बादाम के ते या फिर कैस्टर ऑयल में से किसी एक में मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। आप घंटे भर बाद बालों को वॉश कर सकती हैं।
नारियल के तेल में लहसुन का रस मिलाकर बालों में लगाने से भी आपको बहुत ज्यादा फायदे मिल सकते हैं। आपको हफ्ते में दो बार इस घरेलू नुस्खे का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
दही में मेथी दाना पाउडर मिक्स करें और बालों में हेयर पैक की तरह लगाएं। 30 से 40 मिनट बाद हेड वॉश करें। इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होगी और यह एक अच्छा घरेलू हेयर कंडीशनर भी साबित होगा।
आंवला पाउडर को लोहे की कड़ाही में पानी से घोल लें और फिर दूसरे दिन पानी को छान लें। इस पानी का इस्तेमाल बालों पर करें। ग्रोथ तो अच्छी होगी ही साथ ही, समय से पहले ही अगर बाल सफेद हो रहे हैं, तो इस यह समस्या भी कम हो जाएगी।
गुड़हल के फूल को सुखाकर उसका पाउडर बना लें और सरसों के तेल में इस पाउडर को मिक्स करें। अब इस मिश्रण को बालों में लगा लें। इससे भी आपके बालों को उचित प्रोटीन पहुंचेगा और बालों की ग्रोथ अच्छी हो जाएगी।
बालों में आप दूध के साथ केले को मिक्स करके हेयर पैक की तरह लगाएं। यह एक अच्छा घरेलू प्रोटीन ट्रीटमेंट भी है और इससे बालों को स्ट्रेट करने में भी मदद मिलती है।
शहद में गुलाबजल मिक्स करके बालों में लगाएं। इससे आपके बालों की ड्राईनेस दूर होगी और बालों की ग्रोथ पर भी अच्छा असर पड़ेगा।