1. नीम(Neem) रखेदांतोंकोस्वस्थ
नीम (Neem) में एंटीसेप्टिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट संबंधी कई तत्व पाए जाते हैं, जो दांतों को सड़न व विभिन्न प्रकार के संक्रमणों से बचाते हैं।
बालोंकोमजबूतबनाएंनीम(Neem)से
नीम में कई शक्तिशाली कंपाउंड पाए जाते हैं, जो बालों में जूं पैदा होने से रोकते हैं।
त्वचाकोरोगमुक्तरखनेकेलिएनीम (Neem)
नीम में कई प्रकार के फैटी एसिड्स पाए जाते हैं, त्वचा के लिए एक एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी माइक्रोबियल और एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं।
मधुमेहकेलक्षणोंकोकमकरनेमेंनीम (Neem) करेमदद
नीम (Neem) पर किए कुछ अध्ययनों में पाया गया कि इसके पत्तों में खास प्रकार के तत्व पाए जाते हैं, जो इंसुलिन बनने की प्रक्रिया को तेज कर देते हैं।