दस्त होने के कारण (Diarrhea or Loose Motion Causes)
– अस्वस्थ्य भोजन या दूषित पानी का सेवन करने से जब पाचन क्रिया में संक्रमण (Infection) हो जाता है, तब दस्त की समस्या हो जाती है।
– रात का बचा हुआ बासी खाना खाने से दस्त हो सकती है।
– बाहर की तैलीय चीज जैसे- समौसा, पिज्जा, बर्गर आदि तथा मैदे तथा बेसन से बनी हुई चीजें ज्यादा खाने से भी दस्त हो सकती है।
– मानसिक तनाव, शोक या भय होने से भी दस्त होती है।
– मल को ज्यादा देर तक रोकने से दस्त होती है।
– ज्यादा दूषित मदिरा का सेवन करने से दस्त हो सकती है।
– समान मात्रा से ज्यादा पानी पीने से दस्त हो सकता है।
– बहुत ज्यादा तेल, मिच-मसाला वाला खाना खाने से भी दस्त हो सकती है।
– बहुत अधिक मात्रा में मीठी चीज का सेवन करने से भी दस्त हो सकती है।
Learn more