1.) खून के द्वारा
यदि किसी HIV पीड़ित व्यक्ति का रक्त किसी नॉर्मल व्यक्ति को डोनेट किया जाता है या चढ़ाया जाता है तो ऐसे में नॉर्मल व्यक्ति के शरीर में HIV वायरस प्रवेश कर जाता है।
2.) सीमेन या वीर्य के द्वारा
यदि किसी HIV पीड़ित व्यक्ति का सीमेन किसी नार्मल स्त्री के शरीर में जाता है तो ऐसे में HIV का संक्रमण हो सकता है।
3.) स्तनपान के द्वारा
HIV पीड़ित माता के दूध में HIV वायरस मौजूद होता है।
4.) योनि या वेजाइनल तरल के द्वारा
महिलाओं की योनि में एक चिपचिपा तरल पदार्थ पाया जाता है।
5.) असुरक्षित यौन संबंधों के द्वारा
चूँकि HIV से पीड़ित व्यक्ति के खून, सीमेन और वेजाइनल फ्लूड में HIV वायरस मौजूद होता है। ऐसे में यदि असुरक्षित यौन संबंध स्थापित किए जाएं तो HIV संक्रमण के चान्सेस बढ़ जाते हैं।in some text