बालों के लिए हल्दी के फायदे – Benefits Of Turmeric For Hair in Hindi

मसाले के रूप में विख्यात हल्दी के बिना भारतीय रसोई में शायद ही कोई सब्जी बनती होगी। खाने में स्वाद बढ़ाने के साथ यह अपने औषधीय गुणों के लिए भी जानी जाती है। यही वजह है कि कई बीमारियों के घरेलू इलाज के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाता है।

क्या बालों के लिए हल्दी का इस्तेमाल सुरक्षित है – Is Turmeric Good For Hair?

बालों के लिए हल्दी लगाना गुणकारी माना जा सकता है। इस बात की पुष्टि अलग-अलग शोध से होती है। एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) के एक शोध में जिक्र मिलता है कि हल्दी बालों के लिए हेयर टॉनिक का काम कर सकता है।

बालों के लिए हल्दी के फायदे  त्वचा पर हल्दी का इस्तेमाल करने के साथ ही, बालों के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों के लिए हल्दी किस तरह लाभकारी हो सकती है, इसकी जानकारी नीचे क्रमवार दे रहे हैं।

1. ब्‍लड सर्कुलेशन में सुधार एनसीबीआई (National Center for Biotechnology Information) की वेबसाइट पर उपलब्ध एक अध्ययन के अनुसार ब्लड सर्कुलेशन की कमी बाल झड़ने का कारण बन सकती है

2. रूसी के उपचार में मदद करे एक रिसर्च के अनुसार, हल्दी में एंटी डैंड्रफ (रूसी दूर करने वाला) प्रभाव होता है।

3. इंफ्लामेशन (सूजन) दूर करे हल्दी में मौजूद करक्यूमिन में एंटी इफ्लामेटरी प्रभाव होता है, जिस वजह से हल्दी का इस्तेमाल सूजन के साथ इससे जुड़ी स्थितियों की रोकथाम में मदद कर सकता है।

4. बालों का रंग बरकरार रखने के लिए हल्दी का इस्तेमाल वक्त से पहले बालों के सफेद होने के जोखिम को भी कम कर सकता है।

5. स्कैल्प की समस्या दूर करे बालों के लिए हल्दी के फायदे में अगली जानकारी स्कैल्प से जुड़ी हुई है।