Bubble Tea Recipe In Hindi: बबल टी कैसे बनाएं आसान तरीका

Ingredients : · 2–4 बर्फ के टुकड़े · एक कप दूध · 1 टेबल स्पून चायपत्ती · 1 टेबल स्पून ब्राउन सुगर · 1 कप पानी · 1 टी स्पून साबूदाना

Instructions :

Step: 1 बबल टी बनाने के लिए हमे सबसे पहले एक पैन लेना है और उसे गैस पर रखकर उसमे एक कप पानी डालना है और पानी के गरम होते ही उसमे साबूदाना डाल दे|

Step : 2 और साबूदाना डालने के बाद उसके फूलने का इन्तेजार करें और उसके फूल जाने के बाद साबूदाना को छान ले और एक गिलास में निकल कर अलग रख ले |

Step : 3 अब हमे पैन में एक कप पानी डालकर फिर से गरम कर लेना है और उसमे चायपत्ती डालनी है और चायपत्ती के उबलने का इन्तेजार करना है और उबल जाने के बाद उसे एक गिलास में छान कर ठंडा होने के लिए रख देना है |

Step : 4 अब हमे एक गिलास में साबूदाना बॉल्स डालनी है और फिर उसमे ठंडा किया हुआ चाय का पानी डालकर उसमे एक टेबल स्पून ब्राउन सुगर डालनी है और अच्छे से मिला लेना है |

Step : 5 और इसके बाद हमे इसमें एक कप दूध डकार अच्छे से मिला लेना है और फिर ऊपर से इसमें बर्फ के टुकड़े डाले और अब तैयार है आपकी बबल टी इसका आनंद उठाएं |